Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बिहार में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, राजद विधायक ने मां दुर्गा पर की अभद्र टिप्पणी, महिषासुर को बता दिया नायक

बिहार में एक बार फिर से धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है। इस बार रोहतास जिले के डेहरी से राजद विधायक फतेह बहादुर ने बुधवार की शाम मीडिया के सामने मां दुर्गे पर अभद्र टिप्पणी की और महिषासुर को नायक बताया। उन्होंने कहा कि महिषासुर का वध नहीं हत्या की गई। थोड़ी देर बाद मां दुर्गे को काल्पनिक चरित्र बता दिया।

By Jagran NewsEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Thu, 26 Oct 2023 02:03 PM (IST)
Hero Image
रोहतास जिले के डेहरी से राजद विधायक फतेह बहादुर

डिजिटल डेस्क, रोहतास। बिहार में एक बार फिर से धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है। इस बार रोहतास जिले के डेहरी से राजद विधायक फतेह बहादुर ने बुधवार की शाम मीडिया के सामने मां दुर्गे पर अभद्र टिप्पणी की और महिषासुर को नायक बताया। उन्होंने कहा कि महिषासुर का वध नहीं, हत्या की गई। थोड़ी देर बाद मां दुर्गे को काल्पनिक चरित्र बता दिया।

हिंदूवादी संगठनों ने किया विरोध

इधर, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने विधायक के बयान पर घोर आपत्ति जताई है और विरोध में उनके पुतला दहन किया है। विरोध बढ़ा, तो विधायक ने शाम सात बजे प्रेस वार्ता बुलाई है।

गुरुवार देर शाम को लोकल वॉट्सऐप ग्रुप में विधायक के एक बयान के वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने विरोध किया है। डेहरी बाजार स्थित हनुमान मानस मंदिर से लेकर कर्पूरी चौक तक बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया।

दुर्गा एक मिथक: राजद विधायक

दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि वीडियो में पूरी बात सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि दुर्गा एक मिथक है और मनुवादी विचार के लोगों ने अपने विचारों से इसे दबाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मणवादी लोग इसका विरोध कर रहे हैं और अंधविश्वास फैलाने और बहुजनों को बरगलाने का काम कर रहे हैं।

महिषासुर बहुजनों का नायक:फतेह बहादुर

राजद विधायक फतेह बहादुर ने कहा कि महिषासुर बहुजनों का नायक है। विधायक ने कहा कि यह कैसे संभव है कि किसी महिला के दस हाथ हों। विधायक ने दुर्गा के पति,माता पिता के बारे में पूछते हुए कहा कि जब जन्म औऱ मृत्यु का पता नहीं तो फिर यह कहानी पूरी तरह काल्पनिक है।

उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के लोगों को अंधविश्वास में झोंकने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वंचित समाज के लोगों ने शिक्षा और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि मनुवादी वेद को सत्य मानते हैं लेकिन बहुजन समाज के वेदव्यास को सम्मान नहीं देते। उन्होंने कहा कि दुर्गा के हाथ में औजार हथियार दिखाए गए जबकि उस समय यह प्रचलित नहीं था।

शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

बजरंग दल के विरोध के एलान के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। तनाव न बढ़े इसके लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी लगातार गश्ती कर रहे हैं।

2011 में भी आया था विवाद

महिषासुर संबंधित विवाद सबसे पहले साल 2011 में सामने आया था। जेएनयू के एक छात्र संगठन ने महिषासुर दिवस मनाने का ऐलान किया। इस मामले में जेएनयू के एक छात्र अंबा शंकर बाजपेई के आवेदन पर फारवर्ड प्रेस नामक मैगजीन के दफ्तर पर दिल्ली पुलिस ने छापेमारी भी की थी।

छात्रों का आरोप था कि संबंधित मैगजीन का संचालन एक ईसाई पादरी करता है। जिसका उद्देश्य समाज में  वैमनस्य को बढ़ावा देकर धर्मांतरण के लिए प्रेरित करना है। बिहार के साहित्यकार और पूर्व एमएलसी प्रेम कुमार मणि ने इस पर एक लंबा आलेख एक मैगजीन में लिखा था। जिसपर पूरे देश में जमकर हंगामा हुआ था।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: राजनीतिक दलों में छिड़ा कार्टून वॉर, CM नीतीश को बनाया टाइम बम; BJP ने राज्य के लिए बताया आत्मघाती

यह भी पढ़ें: Bihar Teacher Recruitment: बिहार में दूसरे राज्यों के कितने अभ्यर्थी बन गए शिक्षक? सामने आ गई संख्या