Rohtas News: रोहतास में बंगाल के व्यवसायी को गोली मार 25 लाख के गहने लूटे, किसी अपने की रेकी की आशंका; अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
Bihar News रोहतास के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी मोहन बिगहा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस लेन में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने पश्चिम बंगाल निवासी व्यवसायी को गोली मारकर चार सौ ग्राम सोने के आभूषण लूट लिए। इसका अनुमानित मूल्य 25 लाख रुपये बताया जा रहा है। घटना की जांच की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।
By Upendra MishraEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Sat, 16 Dec 2023 04:10 PM (IST)
संवाद सहयोगी, डेहरी आन सोन (रोहतास)। जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी मोहन बिगहा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस लेन में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने पश्चिम बंगाल निवासी व्यवसायी को गोली मारकर चार सौ ग्राम सोने के आभूषण लूट लिए। इसका अनुमानित मूल्य 25 लाख रुपये बताया जा रहा है।
लूट के क्रम में व्यवसायी कुद्दुस अली को कमर में दो गोली मारी है। उनका एक निजी नर्सिंग होम में उपचार चल रहा है। चिकित्सक ने दोनों गोलियां निकाल दी है। उन्हें खतरे से बाहर बताया है। शुक्रवार को व्यवसायी के बयान पर स्थानीय नगर थाने में दो अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी की गई है।
एसपी विनीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी के बाद उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। डेहरी एसडीपीओ विनीता सिन्हा के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।
बताया गया कि अपराधी पैदल ही थे। उनकी पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। किसी परिचित द्वारा व्यवसायी की रेकी की आशंका है। घायल व्यवसायी पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के मूल निवासी हैं।
वह औरंगाबाद के विराट नगर मोहल्ले में रह कर दुकानदारों को आभूषण आपूर्ति करते हैं। गुरुवार को वह डेहरी में आभूषण की हाल मार्किं करवा कर औरंगाबाद लौटने के लिए बस स्टैंड जा रहे थे। रास्ते में अपराधियों ने गोली मार गहने लूट लिए।
अस्पताल में घायल व्यवसायी ने बताया कि पहले एक अपराधी ने उनकी गर्दन पकड़ी और दूसरे ने पिस्टल से कमर में गोली मारकर आभूषण का झोला छीन लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने दूसरी गोली मारी, जिससे वह गिर पड़े और अपराधी आभूषणों से भरा थैला लेकर भाग निकले। स्थानीय लोगों ने उनको समय रहते निजी अस्पताल पहुंचाया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।