Move to Jagran APP

Rohtas News: रोहतास के तुतला भवानी जलप्रपात में फंसे 6 श्रद्धालु, मची चीख-पुकार; रेस्क्यू टीम ने ऐसे निकाला बाहर

Rohtas News तिलौथू थाना क्षेत्र के तुतला भवानी धाम में शुक्रवार की देर शाम जल प्रपात में एकाएक अधिक पानी आने से उसके नीचे नहा रहे 6 लोगों को रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम ने सुरक्षित बचाया। वन विभागव के अधिकारियों ने बताया कि हैंगिंग ब्रिज से तुतला भवानी माता के दर्शन के बाद छह श्रद्धालु जल प्रपात के नीचे झरना में नहाने लगे।

By brajesh pathak Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 13 Jul 2024 03:42 PM (IST)
Hero Image
तुतला भवानी जलप्रपात के तेज बहाव में फंसे 6 श्रद्धालु (जागरण)
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। Rohtas News: तिलौथू थाना क्षेत्र के तुतला भवानी धाम में शुक्रवार की देर शाम जल प्रपात में एकाएक अधिक पानी आने से उसके नीचे नहा रहे 6 लोगों को रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम ने सुरक्षित बचाया।

वन विभागव के अधिकारियों ने बताया कि हैंगिंग ब्रिज से तुतला भवानी माता के दर्शन के बाद छह श्रद्धालु जल प्रपात के नीचे झरना में नहाने लगे। जबकि वर्षा के कारण वहां नहीं नहाने के लिए अलर्ट किया गया है। इसी क्रम में जल प्रपात में पानी काफी तेजी से गिरने लगा।

तुतला भवानी जल प्रपात में पानी बढ़ने से रौद्र रूप

वहां नहा रहे लोग हैंगिंग ब्रिज का पाया पकड़ कर बचाव किए। जिन्हे वहां तैनात रेस्क्यू टीम बाहर निकाली। अब जल प्रपात से पानी गिरने की स्थिति सामान्य हो गई है।

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: बिहार में BJP और JDU में सीटों को लेकर डील पक्की, राज्यसभा और विधान परिषद में ऐसे बनी बात

Bihar Politics: 'अफसोस, अपनी ही सरकार से नीतीश कुमार...', कांग्रेस की दिग्गज नेता ने ये क्या कह दिया? सियासत तेज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।