Move to Jagran APP

Bihar News: बिहार में कोरोना से 4 साल के बच्चे की मौत, परिवार में मची चीख-पुकार; 6 दिन से चल रहा था बीमार

Corona in Bihar बिहार में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण से मौत का मामला सामने आया है। परिवार के सदस्यों के मुताबिक छह दिनों पूर्व बच्चा अपने पिता और मां के साथ दिल्ली से गांव आया था। जिसके बाद से उसे सर्दी व बुखार की शिकायत थी। उसे नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में भर्ती कराया गया था जहां कोरोना जांच में वह संक्रमित मिला।

By brajesh pathak Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 28 Feb 2024 10:07 AM (IST)
Hero Image
बिहार में कोरोना से चार साल के बच्चे की मौत (जागरण)
संवाद सूत्र, करगहर (रोहतास)। Bihar News: स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के तोरनी गांव निवासी कोरोना संक्रमित चार वर्षीय बच्चे का इलाज के दौरान नारायण मेडिकल कॉलेज एवम हॉस्पिटल जमुहार में मौत हो गई। मासूम की मौत से परिवार में चीख-पुकार मच गई।

दिल्ली से गांव आया था बच्चा

स्वजनों के अनुसार छह दिनों पूर्व बच्चा अपने पिता और मां के साथ दिल्ली से गांव आया था। जिसके बाद से उसे सर्दी व बुखार की शिकायत थी। उसे नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में भर्ती कराया गया था जहां कोरोना जांच में वह संक्रमित मिला।

डॉक्टर ने बच्चे की मौत कोरोना से होने की पुष्टि की

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनिल कुमार ने बच्चे की मौत कोरोना से होने की पुष्टि की है। बताया कि गांव में मेडिकल टीम भेजकर परिवार के सभी सदस्यों और ग्रामीणों की कोरोना जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें

KK Pathak: केके पाठक ने लिया ऐतिहासिक फैसला, पूरे बिहार में हो रही तारीफ, ऐसा करने वाले पहले अधिकारी बने

बिहार में भ्रष्टाचार पर नकेल के लिए सरकार ला रही नया कानून, क्राइम एंड कंट्रोल एक्ट में भी होगा संशोधन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।