Move to Jagran APP

Rohtas News: रोहतास में आग लगने से 150 बीघे में गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख, 1 दर्जन किसानों को भारी नुकसान, क्या मिलेगा मुआवजा?

Rohtas News Today रोहतास के अमेठी पंचायत अंतर्गत प्रेमनगर टोला के बधार में गुरुवार की देर शाम आग लगने से डेढ़ सौ बीघे में गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीण बधार में उठ रही आग की लपट देख दौड़कर जबतक उसपर काबू पाते तबतक दर्जन भर से अधिक किसानों के खेत में लगे गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी।

By Pramod Tagore Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 19 Apr 2024 05:08 PM (IST)
Hero Image
रोहतास में 150 बीघे में गेहूं की फसल जलकर राख (जागरण)
संवाद सूत्र, संझौली (रोहतास)। Rohtas News: प्रखंड के अमेठी पंचायत अंतर्गत प्रेमनगर टोला के बधार में गुरुवार की देर शाम आग लगने से डेढ़ सौ बीघे में गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीण बधार में उठ रही आग की लपट देख दौड़कर जबतक उसपर काबू पाते, तबतक दर्जन भर से अधिक किसानों के खेत में लगे गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी। फसल में लगी आग को देख किसानों में त्राहिमाम मच गया।

ग्रामीणों ने बताया कि बधार में अचानक आग लपट उठने लगी। आग की लपेटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दर्जनभर से अधिक किसानों का सब कुछ स्वाहा हो गया। प्रभावित किसानों में नंदबिहारी सिंह, दूधनाथ सिंह, संतोष सिंह, लालबिहारी सिंह, रामचंद्र सिंह , विशुन सिंह, संजय सिंह, विजय सिंह, धनजी सिंह समेत अन्य किसान शामिल हैं।

सूचना पाकर सीओ किशोर पासवान ने शुक्रवार को स्थल पर पहुंच किसानों से घटना के जानकारी ली। उन्होंने पीड़ित किसानों को क्षति का आकलन करा उन्हें आपदा विभाग से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। समाजसेवी प्रभात कुमार ने बताया कि कई किसान इस घटना से पूरी तरह टूट गए हैं। इस संबंध ने वे जिलाधिकारी से भी आग्रह करेंगे कि किसानों को उचित मुआवजा मिल सके।

यह भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का 'नीतीश प्रेम' फिर उमड़ा, सियासत हुई तेज; इन 3 बातों के लिए कर दिया आगाह

Manish Kashyap: किसके दम पर चुनाव लड़ रहे हैं मनीष कश्यप? पब्लिक के बीच खुद दी जानकारी; सियासत हुई तेज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।