Move to Jagran APP

Rohtas News: तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक सवार पिता-पुत्री को 50 मीटर घसीटा, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, चालक व सवार फरार

Bihar News बिहार के रोहतास के परसथुआ स्थानीय क्षेत्र के केदारनाथ प्लस टू विद्यालय के समीप आरा-मोहनिया एनएच 30 पर मंगलवार को तेज रफ्तार एसयूवी फार्च्यूनर ने बाइक सवार पिता-पुत्री को टक्कर मार लगभग 50 मीटर तक घसीटा। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीणों ने सड़क को घेर लिया।

By Munna Kumar Pandey Edited By: Sanjeev KumarUpdated: Wed, 17 Jan 2024 11:08 AM (IST)
Hero Image
रोहतास में तेज रफ्तार एसयूवी ने पिता-पुत्री को 50 मीटर घसीटा (जागरण)
संवाद सूत्र, परसथुआ (रोहतास)। Rohtas Accident News: स्थानीय क्षेत्र के केदारनाथ प्लस टू विद्यालय के समीप आरा-मोहनिया एनएच 30 पर मंगलवार को तेज रफ्तार एसयूवी फार्च्यूनर ने बाइक सवार पिता-पुत्री को टक्कर मार लगभग 50 मीटर तक घसीटा। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

पहचान कर्मछाता निवासी 52 वर्षीय राजेश्वर शर्मा एवं उनकी पुत्री 17 वर्षीया रानी कुमारी के रूप में हुई है। उधर, लोगों को अपनी ओर आता देख चालक व सवार वाहन छोड़कर भाग निकले। स्थानीय लोग तसल्ली के लिए दुर्घटना के शिकार पिता-पुत्री को कोचस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क किया जाम

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर तीन घंटे तक यातायात बाधित रखा। सूचना पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया।

ऐसे हुआ एक्सीडेंट

ग्रामीणों के अनुसार, राजेश्वर शर्मा पुत्री को इंटरमीडियट की प्रायोगिक परीक्षा दिलवाने बाइक से बरहुती विद्यालय जा रहे थे। इसी क्रम में उन्होंने एनएच के उत्तरी छोर से बरहुती विद्यालय जाने के लिए बाइक मोड़ी ही थी कि कोचस की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही फार्चुनर कार ने टक्कर मार दी।

इसके बाद भी कार रुकी नहीं, बाइक समेत पिता-पुत्री लगभग 50 मीटर घिसटते चले गए। पुलिस ने कार जब्त कर ली है। मौके पर पहुचे बीडीओ दीपचंद्र जोशी, प्रभारी सीओ राकेश शर्मा, कोचस थानाध्यक्ष आमोद कुमार, परसथुआ थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने स्थिति नियंत्रित की।

यह भी पढ़ें

Ram Mandir: याकूब राममंदिर के खिलाफ पाल रहा था नफरत, बदला लेने को जमा किए थे खतरनाक हथियार, PFI कनेक्शन से हिली पुलिस

Bihar News: KBC में 5 करोड़ जीतने वाले सुशील के बारे में अच्छी खबर, अब इस विभाग में लगी सरकारी नौकरी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।