Rohtas News: फ्लोराइड से रोहतास के इस गांव के पानी में घुला जहर, शुद्ध पानी के लिए भटक रहे है ग्रामीण
Rohtas News रोहतास के तेलकप गांव में शुद्ध पेयजल की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। भूजल में फ्लोराइड की अधिकता के कारण ग्रामीणों को दिव्यांगता समेत कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल का वादा भी अधूरा है। ग्रामीणों को तीन किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है।
हर घर नल का जल भी नहीं
इस गांव में हर घर नल का जल योजना से भी अबतक शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं कराई गई है। ग्रामीण खजुरी और कोठी बिगहा गांव से या सोन नदी से जल लाकर पीने को बाध्य हैं। अधिकारी भी मानते हैं कि इस गांव में फ्लोराइड युक्त पानी निकलता है। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था अबतक नहीं हो पाई है। यहां आम जन के साथ जन प्रतिनिधि भी सिर पर पानी लाने को बाध्य है।लोक शिकायत निवारण अधिकारी से लेकर जिला पदाधिकारी और संबंधित विभाग से लोक सूचना के अधिकार के तहत पेयजल को ले गुहार लगाई। अभी तक आश्वासन ही मिलता रहा ।समस्या का समाधान नहीं हो सका। सुरेश सिंह यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष
कोठी बिगहा और खजुरी से पानी डब्बा में भर कर लाया जाता है। अब खजुरी गांव की पानी टंकी में खराबी आ जाने के कारण कोठी बिगहा और सोन नदी से जल लाने को बाध्य हैं। राजदेव सिंह, ग्रामीण
पानी टंकी लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए ग्रामीणों के साथ बैठक कर अंचलाधिकारी को सूचना दी गई है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा पेयजल सुलभ करने के लिए अगले माह तक टंकी लगाने की बात कही गई है। हालांकि फ्लोराइड ट्रीटमेंट प्लांट पर कोई कार्य नहीं हो रहा है। इसके बिना पानी टंकी बेकार है।अनीता टोप्पो, मुखिया