Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के रोहतास में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो की टक्कर में 4 लोगों की मौत

    Updated: Mon, 29 Sep 2025 07:51 AM (IST)

    रोहतास में तिलौथू-डेहरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक ट्रक और ऑटो की टक्कर में 4 लोगों की जान चली गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। अधिक जानकारी के लिए जागरण के साथ जुड़े रहें।

    Hero Image
    बिहार के रोहतास में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो की टक्कर में 4 लोगों की मौत

    संवाद सूत्र, तिलौथू। डेहरी रोहतास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को सुबह-सुबह स्थानीय पुराने पेट्रोल पंप के समीप ट्रक एवं ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में ऑटो चालक समेत तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज स्थानीय पीएससी में करने के बाद उसकी चिंताजनक स्थिति में डॉक्टरों ने सासाराम के लिए रेफर कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, मृतक थाना क्षेत्र के रेडीया गांव निवासी राजेश यादव का पुत्र व ऑटो चालक 30 वर्षीय चितरंजन यादव अपनी बहन, भगिना, भगिना को औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना के बकतोआ गांव से लेकर आपने घर तिलौथू थाना के रेडिया गांव आ रहा थाl

    दुर्घटना में टेम्पू चालक चितरंजन, भांजा आयुष कुमार 10 बर्ष तथा भगिनी सोनाक्षी कुमारी 8 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। घटना में बुरी तरह घायल बहन सुनीता देवी को बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

    घायल बलवंत यादव की पत्नी बताई जा रही है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ फरार हो गया है।मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृत्कों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रक को जब्त कर लिया है।