Move to Jagran APP

Rohtas Road Accident: रिश्‍ता तय कर बाइक से लौट रहे थे दो युवक, रास्‍ते में ट्रक ने मार दी टक्‍कर; एक की मौत

Rohtas Accident बाइक सवार युवक शादी का रिश्ता तय करने के लिए बिक्रमगंज गए हुए थे। परिवार के अन्य सदस्य ऑटो से आ रहे थे। इसी क्रम में मोकर पुल के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्‍पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।

By satish kumar Edited By: Prateek Jain Updated: Sun, 16 Jun 2024 03:23 PM (IST)
Hero Image
ट्रक की टक्‍कर से एक युवक की मौत हो गई।
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। अगरेर थाना क्षेत्र के मोकर पुल पास आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर ट्रक की टक्‍कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना पर पहुंची अगरेर थाना की पुलिस ने रविवार को सदर अस्पताल सासाराम में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद घर वालों को सौंप दिया। मृतक बाइक सवार युवक औरंगाबाद जिला के मंझौली गांव निवासी 29 वर्षीय धनजी कुमार बताया जाता है।

परि‍वार के अन्‍य सदस्‍य ऑटो से लौट रहे थे

वहीं सड़क दुर्घटना में घायल दूसरा बाइक सवार युवक सासाराम शहर के दलेलगंज मोहल्ला निवासी चितरंजन कुमार बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक शादी का रिश्ता तय करने के लिए बिक्रमगंज गए हुए थे।

वहां से शनिवार की देर रात में धनजी व चितरंजन कुमार बाइक से सासाराम लौट रहे थे। परिवार के अन्य सदस्य ऑटो से आ रहे थे। इसी क्रम में मोकर पुल के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।

घायल की हालत नाजुक

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने धनजी को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल युवक चितरंजन की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया है। फिलहाल गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए बनारस ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें - 

Pappu Yadav : अचानक कटिहार पहुंच गए पप्पू यादव, अब इस बात पर अधिकारियों को खूब सुनाया; उगाही पर भी दिया बड़ा बयान

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त से राजद-कांग्रेस नेताओं में रार, एक-दूसरे पर फोड़ रहे हार का ठीकरा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।