Move to Jagran APP

Rohtas Road Accident : ऑटो-बाइक के बीच भीषण टक्कर में दो युवकों की गई जान, 6 की हालत गंभीर

बिहार के रोहतास में बुधवार को बाइक व ऑटो की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि ऑटो सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों काे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए तीन लोगों को सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया।

By dhanjay kumar Edited By: Mohit Tripathi Updated: Wed, 14 Feb 2024 05:44 PM (IST)
Hero Image
इलाज के लिए घायल को एंबुलेंस पर रखते स्वास्थ्यकर्मी। (जागरण फोटो)
संवाद सूत्र, चेनारी (रोहतास)। रोहतास में चेनारी-कुदरा स्टेट हाइवे पर चहबच्चा गांव के समीप बुधवार को बाइक व ऑटो की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि ऑटो सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों काे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए तीन लोगों को सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया।

मृतकों की पहचान चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णपुरा गांव निवासी जितेंद्र पांडेय के 18 वर्षीय पुत्र बिट्टू पांडेय व शिवकुमार के पुत्र दिलीप कुमार के रूप में हुई है। दिलीप कुमार की मौत सासाराम में इलाज के क्रम में हुई है।

गुप्ताधाम से दर्शन कर वापस लौट थे घायल

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के लोग ऑटो में सवार होकर गुप्ताधाम से दर्शन कर वापस लौट रहे थे, जबकि कर्णपुरा निवासी दोनों युवक बिट्टू पांडेय व दिलीप कुमार कुदरा की तरफ से अपने गांव कर्णपुरा आ रहे थे। इसी क्रम में चहबच्चा गांव के समीप ऑटो व बाइक के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इसमें बाइक चालक समेत दो की मौत हो गई।

तीन लोगों की हालत गंभीर

सीएचसी चिकित्सक डॉ. आदित्य सुमन के अनुसार, तीन लोगों की हालत काफी गंभीर थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया है। इनमें मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरेख गांव निवासी कल्लू बिंद के पुत्र सोमारू बिंद, कुलड़िनिया गांव निवासी राजेश कुमार की पत्नी लालमणि देवी, मल्लू प्रसाद के पुत्र जितेंद्र कुमार और रामदयाल के पुत्र महेश कुमार शामिल हैं।

थानाध्यक्ष ने क्या कहा?

चेनारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार के अनुसार इस दुर्घटना में एक की मौत घटनास्थल पर, जबकि दूसरे की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल सासााराम में होने की सूचना है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: भागलपुर में शादी का झांसा देकर विधवा से दुष्कर्म, जब थाने पहुंची महिला तो...

Social Media पर प्यार का इकरार और फिर फरार..., छोटी उम्र में इश्क के चक्कर में बर्बाद हो रहे बिहार के किशोर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।