Move to Jagran APP

Sasaram News: लूटपाट गिरोह के 10 कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, एक कट्टा व 5 लैपटॉप बरामद; पुलिस की पूछताछ जारी

Sasaram News Today पिछले साल 5 सितंबर की रात में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालगंज नहर पर धुंआ गांव के समीप ऑटो सवार यात्री मोहम्मद इमरान को कट्टा का भय दिखाकर एक लैपटाप व दो मोबाइल लूटे जाने की प्राथमिकी की गई थी। रात में ट्रेन से उतरे यात्री सासाराम पोस्टऑफिस चौक से बिक्रमगंज जाने के लिए सवार हुए थे।

By satish kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 01 Aug 2024 05:53 PM (IST)
Hero Image
लूटपाट गिरोह के 10 कुख्यात बदमाश गिरफ्तार (जागरण)
जागरण संवाददाता,सासाराम। Sasaram News: मुफस्सिल थाना की पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के  10 सदस्यों को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरे ने खुद लूटपाट की कई घटनाओं के खुलासे किए हैं। उनके पास से एक कट्टा, लूट की 5 लैपटॉप और मोबाइल जब्त किया गया है।

सदर एसडीपीओ कुमार वैभव ने लुटेरों की जानकारी दी

गुरुवार को प्रभारी सदर एसडीपीओ कुमार वैभव ने लुटेरों के बारे में जानकारी दी। एसडीपीओ ने कहा कि िप  5 सितंबर की रात में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालगंज नहर पर धुंआ गांव के समीप आटो सवार यात्री मोहम्मद इमरान को कट्टा का भय दिखाकर एक लैपटाप व दो मोबाइल लूटे जाने की प्राथमिकी की गई थी।

ऑटो में पहले से ही लुटेरे बैठे हुए थे

रात में ट्रेन से उतरे यात्री सासाराम पोस्टऑफिस चौक से बिक्रमगंज जाने के लिए सवार हुए थे। उस पर पहले से यात्री के रूप में लूटपाट करने वाले गिरोह के आधा दर्जन सदस्य बैठे हुए थे। बताया कि लूट से संबंधित दर्ज मामले में पुलिस की विशेष टीम ने ऑटो सवार यात्री मोहम्मद इमरान खान के साथ हुई लूटपाट की घटना की तकनीकी ढ़ंग से जांच शुरू की।

अनुसंधान के क्रम में मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर पुलिस ने करवंदिया फाजिलपुर में छापेमारी कर लूटी गई मोबाइल के साथ सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उससे कड़ी पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर यात्री की लूटी गई लैपटाप, दो मोबाइल, नोखा थाना क्षेत्र से लूटा गया एक अन्य मोबाइल व अन्य स्थान से लूटे गए दो मोबाइल बरामद कर लिया गया।

कट्टा भी बरामद

मुफस्सिल थानाध्यक्ष रौशन कुमार के अनुसार लूटपाट की घटना में लुटेरों के द्वारा प्रयोग में लाया गया एक कट्टा भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए लुटेरों में फाजिलपुर निवासी रवि कुमार, बिट्टू कुमार, सोनू कुमार, अगरेर थाना क्षेत्र के गरूड़ा निवासी राजकुमार राम, बांसा निवासी अंकित कुमार, राहुल कुमार, जगदवनडीह निवासी आकाश कुमार, अमरजीत कुमार, करवंदिया निवासी धीरज कुमार गुप्ता व दिनारा थाना क्षेत्र के भगतगंज निवासी अमित कुमार शामिल है।

सभी से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है। उनसे लूट की अन्य घटनाओं की भी जानकारी मिलने की उम्मीद है। एसडीपीओ ने बताया कि लूट की घटना की जांच के लिए गठित पुलिस की विशेष टीम में एसआई दिवाकर कुमार, करवंदिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार व एसआई संजीत कुमार कुमार शामिल किए गए थे।

ये भी पढ़ें

Bettiah News: बेतिया में पिता बना हैवान, बेटी के टुकड़े करवाने को 8500 रुपये दिए; फिर शव को नहर में फेंका

 सीतामढ़ी में कद्दू चोरी के विरोध पर किसान की हत्या, आंख फोड़ी; ईंट और चाकू से किया प्रहार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।