Sasaram News: लूटपाट गिरोह के 10 कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, एक कट्टा व 5 लैपटॉप बरामद; पुलिस की पूछताछ जारी
Sasaram News Today पिछले साल 5 सितंबर की रात में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालगंज नहर पर धुंआ गांव के समीप ऑटो सवार यात्री मोहम्मद इमरान को कट्टा का भय दिखाकर एक लैपटाप व दो मोबाइल लूटे जाने की प्राथमिकी की गई थी। रात में ट्रेन से उतरे यात्री सासाराम पोस्टऑफिस चौक से बिक्रमगंज जाने के लिए सवार हुए थे।
जागरण संवाददाता,सासाराम। Sasaram News: मुफस्सिल थाना की पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के 10 सदस्यों को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरे ने खुद लूटपाट की कई घटनाओं के खुलासे किए हैं। उनके पास से एक कट्टा, लूट की 5 लैपटॉप और मोबाइल जब्त किया गया है।
सदर एसडीपीओ कुमार वैभव ने लुटेरों की जानकारी दी
गुरुवार को प्रभारी सदर एसडीपीओ कुमार वैभव ने लुटेरों के बारे में जानकारी दी।
एसडीपीओ ने कहा कि िप 5 सितंबर की रात में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालगंज नहर पर धुंआ गांव के समीप आटो सवार यात्री मोहम्मद इमरान को कट्टा का भय दिखाकर एक लैपटाप व दो मोबाइल लूटे जाने की प्राथमिकी की गई थी।
रात में ट्रेन से उतरे यात्री सासाराम पोस्टऑफिस चौक से बिक्रमगंज जाने के लिए सवार हुए थे। उस पर पहले से यात्री के रूप में लूटपाट करने वाले गिरोह के आधा दर्जन सदस्य बैठे हुए थे। बताया कि लूट से संबंधित दर्ज मामले में पुलिस की विशेष टीम ने ऑटो सवार यात्री मोहम्मद इमरान खान के साथ हुई लूटपाट की घटना की तकनीकी ढ़ंग से जांच शुरू की।