Move to Jagran APP

Sasaram news: नवोदय विद्यालय में बढ़ाई गई नामांकन की तारीख, अब इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन के लिए चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अब बढ़ा दिया गया है। नवोदय विद्यालय समिति ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में छठी क्लास में दाखिले के लिए आवेदन करने की तारीख को 25 अगस्त तक बढ़ा दिया है। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने सभी बीईओ प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को अवगत करा दिया है।

By dhanjay kumarEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Fri, 18 Aug 2023 10:16 PM (IST)
Hero Image
जवाहर नवोदय विद्यालय में बढ़ाई गई नामांकन की तारीख
जागरण संवाददाता, सासाराम: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन के लिए चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अब बढ़ा दिया गया है। नवोदय विद्यालय समिति ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में छठी क्लास में दाखिले के लिए आवेदन करने की तारीख को 25 अगस्त तक बढ़ा दिया है।

इसे लेकर शिक्षा विभाग ने सभी बीईओ, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को अवगत करा दिया है।

कब तक भरें फॉर्म 

जानकारी के मुताबिक, शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नवोदय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया जारी है। अब तक जिले में 24 सौ बच्चों ने ही फार्म भरा है। प्राचार्य चिंतामणि ने बताया कि जिले में फार्म भरने की गति काफी धीमी रही है।

18 अगस्त तक 2424 बच्चों ने विद्यालय के वेबसाइट पर आवेदन किया है। जिसे देखते हुए 25 अगस्त तक आवेदन करने की तिथि में बढ़ोतरी की गई है। विस्तारित तारीख को लेकर डीईओ व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

कहां-कहां से मिला आवेदन 

अब तक प्रखंड सासाराम से 304, डेहरी से 343, तिलौथू से 230, बिक्रमगंज से 97, नौहट्टा से 23, रोहतास से 88, अकोढ़ीगोला से 52, नासरीगंज से 110, काराकाट से 241, दावथ से 117, सूर्यपुरा से 36, दिनारा से 145, कोचस से 91, करगहर से 77, चेनारी से 164, संझौली से 71, शिवसागर से 46, नोखा से 76 और राजपुर 113 बच्चों ने अब तक फॉर्म भरे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।