Move to Jagran APP

Sasaram News: सासाराम का नया टिकट घर क्यों नहीं चालू हो रहा? वजह आई सामने; 5 महीने से यात्रियों को इंतजार

Sasaram News सासाराम के नए टिकट घर को बने 5 महीने हो गए लेकिन अब तक शुरू नहीं हो सका है। अधिकारी इसपर चुप्पी साधे हुए हैं। रेलवे के स्थानीय अधिकारी उच्चाधिकारियों के हरी झंडी मिलने के इंतजार में हैं। वहीं बेटिकट यात्रा करने वाली यात्रियों की संख्या में प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है। डीडीयू डिवीजन द्वारा समय-समय पर चलने वाले चेकिंग अभियान भी बंद है।

By dhanjay kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sun, 04 Aug 2024 06:22 PM (IST)
Hero Image
सासाराम का नया टिकट घर 5 महीने से बनकर तैयार (जागरण)
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। Sasaram News: स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बने अतिरिक्त टिकट घर बनकर भी अनुपयोगी बना हुआ है। निर्माण कार्य पूरा होने के पांच माह बाद भी विभाग इसे चालू नहीं कर सका है, जिससे रेलवे को बड़े पैमाने पर राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

रेलवे के बड़े अधिकारी को हरी झंडी मिलने का इंतजार

रेलवे के स्थानीय अधिकारी उच्चाधिकारियों के हरी झंडी मिलने के इंतजार में हैं। विभाग के आला अधिकारी टिकट काउंटर को चालू करने पर फिलहाल मौन साधे हुए हैं। डीडीयू डिवीजन द्वारा समय-समय पर चलने वाले चेकिंग अभियान भी बंद है।

गौरतलब है कि आरा-सासाराम रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को आसानी से टिकट मिल जाए, इस उद्देश्य से रेलवे ने प्लेटफार्म संख्या सात के उत्तर तरफ अतिरिक्त टिकट काउंटर बनाया है।

आचार संहिता लागू होने की वजह से नए टिकट घर को नहीं किया जा सका चालू

नए टिकट घर के बने हुए पांच माह हो गए, फिर भी आज तक चालू नहीं किया जा सका है, जिससे आरा-पटना के लिए खुलने वाली ट्रेनों में बेटिकट यात्रा करने वाली यात्रियों की संख्या में प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है।

रेलवे के एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले ही अतिरिक्त टिकट काउंटर व एक लिफ्ट बनकर तैयार हो गया था, लेकिन आचार संहिता लग जाने के कारण चुनाव पूर्व इन दोनों यात्री सुविधा को शुरू नहीं किया जा सका है।

ये भी पढ़ें

Patna News: बिहटा-औरंगाबाद के बीच बिछेगी रेल लाइन, भूमि अधिग्रहण को लेकर नई जानकारी आई सामने

Bihar News: बिहार के 2 जिलों में खनिज ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया शुरू, 6 हजार करोड़ का खनिज भंडार होने का अनुमान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।