Sasaram News: सासाराम में शुरू हुई नई यातायात व्यवस्था, अब एक छोटी सी गलती से भरना होगा भारी जुर्माना
रोहतास के सासाराम में नई यातायात व्यवस्था लागू कर दी गई है। प्रकाश पेट्रोल पंप से प्रभाकर रोड मोड़ तक ट्रैफिक लाइट चालू कर दी गई हैं। पहले दिन ही ऑटो-टोटो चालक और बाइकर्स ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया। डीएम उदिता सिंह ने कहा कि जाम से मुक्ति के लिए व्यापक कार्य योजना बनाई गई है। शहर से खुलने वाली सभी बसें वेदा स्थित नए बस स्टैंड से चलेंगी।
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। Sasaram News: जिला मुख्यालय में गुरुवार से नई यातायात व्यवस्था को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू कर दी गई। प्रकाश पेट्राल पंप से लेकर प्रभाकर रोड मोड़ तक जगह-जगह लगी ट्रैफिक लाइट पूरी तरह से चालू कर दी गई है। पहले दिन ट्रैफिक सिस्टम को तोड़ने में आटो-टोटो चालक व बाइकर्स सबसे आगे रहे। लाल बत्ती जलने के बाद भी उनके वाहन के पहिया नहीं रुकते थे। पहले दिन प्रमुख चौक-चौराहों पर तैनात यातायात पुलिस द्वारा उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया कि आगे इस तरह की गलती हुई तो उनपर जुर्माने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
डीएम उदिता सिंह ने कहा कि सासाराम शहर को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर व्यापक कार्य योजना बना उस पर काम किया जा रहा है। यहां से खुलने वाली सभी बसें वेदा स्थित नया बस स्टैंड से खुलेंगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है। जल्द ही नए बस पड़ाव में बसों का ठहराव प्रारंभ होगा। इसे लेकर यातायात पुलिस द्वारा नया गाइडलाइन भी जारी किया जाएगा, जिसका पालन हर किसी को करना होगा। जो लोग गाइडलाइन को ताक पर रख वाहन चलाएंगे, उनपर सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।
कहा कि जाम से मुक्ति दिलाने व ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से नगर विकास व आवास विभाग द्वारा प्रभाकर रोड मोड़, काली स्थान, करगहर रोड मोड़, पोस्ट आफिस चौक, धर्मशाला चौक, बौलिया रोड मोड़ समेत आधा दर्जन स्थानों पर ट्रैफिक लाइट लगाई गई है। आमलोगों से अपील है कि जाम जैसी इस समस्या के स्थायी समाधान में जिला प्रशासन को सहयोग करें। चार स्थान पर नो इंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं, तो 17 जगह पर यातायात पुलिस की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है। शहर में भारी एवं माल वाहक (3000 किलो से अधिक) सुबह सात से रात नौ बजे तक प्रवेश नहीं करेंगे। इस दौरान लोडिंग व अन लोडिंग कार्य भी पूरी तरह से बंद रहेगा।
एसपी जैन कालेज मोड़, मोकर नहर पुल, कुम्हऊ गेट व बाराडीह नहर पुल के पास नो इंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं। इसके बाद का क्षेत्र नो इंट्री हो जाएगा। इसमें प्रवेश करने पर प्रवर्तन पदाधिकारियों द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही पुलिस सहायता केंद्र कुम्हऊ गेट, बेदा बस स्टैंड, करगहर माेड़, एसपी जैन कालेज जैन मोड़, धर्मशाला मोड़, बाराडीह चेक पोस्ट व मोकर में यातायात पोस्ट में बनाए गए हैं। समाहरणालय के सामने रौजा रोड वन वे रहेगा एवं शेरशाह सूरी मकबरा की ओर से रौजा गेट की तरफ किसी भी वाहन को ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।