Rohtas: सीमेंट फैक्ट्री में आग में झुलसे दूसरे मजदूर की पटना में इलाज के दौरान मौत, 10 दिनों से चल रहा था इलाज
डालमिया भारत सीमेंट फैक्ट्री में दिहाड़ी पर काम कर रहे बाजितपुर निवासी अशोक पासवान की मौत पटना के अपोलो अस्पताल में हो गई। बता दें की 1 सितंबर को सीमेंट फैक्ट्री के चिमनी में कचरा जलाने के दौरान आग बेकाबू हो गई थी जिसमें तीन लोग जख्मी हुए थे। नवीनगर थाना क्षेत्र निवासी संजीव कुमार की मौत नारायण हॉस्पिटल ले जाते वक्त ही हो गई थी।
By Mukesh Kumar PandeyEdited By: Prateek JainUpdated: Sun, 10 Sep 2023 05:04 PM (IST)
रोहतास, जागरण सवांददाता: डालमिया भारत सीमेंट फैक्ट्री में दिहाड़ी पर काम कर रहे बाजितपुर निवासी अशोक पासवान की मौत पटना के अपोलो अस्पताल में हो गई।
बता दें की 1 सितंबर को सीमेंट फैक्ट्री के चिमनी में कचरा जलाने के दौरान आग बेकाबू हो गई थी, जिसमें तीन लोग जख्मी हुए थे।नवीनगर थाना क्षेत्र निवासी संजीव कुमार की मौत नारायण हॉस्पिटल ले जाते वक्त ही हो गई थी, जबकि अशोक पासवान की स्थिति नाजुक बनी हुई थी। जिसे देखते हुए नारायण मेडिकल कॉलेज से पटना के अपोलो अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया था।
अशोक की कमाई से चल रहा था पूरा घर
10 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ते हुए आज अशोक पासवान की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।मिली जानकारी के अनुसार, बताया कि मृतक के परिवार में पत्नी गीता देवी और तीन लड़के हैं, तीनों की बच्चे नाबालिग हैं। किसी तरह से मजदूरी कर गुजर बसर करके जिंदगी कट रही थी और तीनों बच्चों का भरण पोषण हो रहा था। अशोक पासवान की मौत के बाद बच्चे और पत्नी सभी अनाथ हो गए। अब इन लोगों को देखभाल करने वाला भी कोई नहीं रहा।