सासाराम में बालू लदे ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा, मौत; गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, घंटों आवागमन रहा ठप
सासाराम में अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर ने एक युवक को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित सीताबीघा मोड़ के पास की है। जानकारी के मुताबिक इससे पहले शनिवार को सासाराम नगर थाना क्षेत्र स्थित फजलगंज में तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी।
By satish kumarEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Sun, 27 Aug 2023 02:55 PM (IST)
जागरण संवाददाता, सासाराम: सासाराम में अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर ने एक युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित सीताबीघा मोड़ के पास की है।
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले शनिवार को सासाराम नगर थाना क्षेत्र स्थित फजलगंज में तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी।
गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
वहीं, रविवार को हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश तेज हो गया और मुआवजे की मांग को लेकर अमरातालाब मुख्य पथ पर जाम लगा दिया। इससे मुख्य पथ घंटों तक बाधित रहा।हालांकि, आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाने-बुझाने व उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर प्रशासन व पुलिस पदाधिकारियों ने सड़क जाम को हटवाया।इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मृतक की पहचान अमरा तालाब गांव निवासी 35 वर्षीय रिंकू गुप्ता के रूप में हुई।
सड़क पार करते समय मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, रिंकू गुप्ता डेहरी-सासाराम मुख्य पथ पार कर रहे थे, उसी वक्त अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर ने रौंद दिया। इससे रिंकू गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों के बताया कि युवक अपने घर का इकलौता कमाने वाला था।
उसके पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। रिंकू मेहनत मजदूरी से अपनी मां, पत्नी व दो बच्चों का पालन-पोषण करता था। वह घर में कमाने वाले वाला एकलौता सदस्य था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।