Sasarm: पत्नी ने करवाचौथ के दिन प्रेमी साथ की पति की हत्या, सीडीआर से खुला राज, प्रेमी पत्नी समेत तीन गिरफ्तार
चेनारी थाना क्षेत्र के नरैना गांव में अमन कुमार का कातिल उसकी पत्नी पूनम देवी निकली। उसने 17 अक्टूबर की रात अपने प्रेमी साथ मिल पहले नशे की गोली भोजन में डाल पति और परिवार के सदस्यों को दे दी फिर प्रेमी साथ तकिया से गला दबा हत्या कर दी।
वैज्ञानिक पद्धति से हुई जांच और अनुसंधान
एसपी आशीष भारती ने शनिवार को बताया कि इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। इस घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी एवं गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान के लिए चेनारी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार तथा अन्य ने वैज्ञानिक पद्धति से जांच और अनुसंधान किया गया। विशेष टीम द्वारा उक्त कांड के अनुसंधान पारंपरिक एवं तकनीकी दृष्टिकोण से किया जा रहा था ।
तीन महीने से चल रहा था प्रेम संबंध
पारंपरिक तकनीकी अनुसंधान के क्रम में भोजपुर जिले के थाना तरारी गांव निवासी पिता मुन्ना सिंह के पुत्र कमलेश कुमार से पूछताछ की गई तो कमलेश कुमार के द्वारा बताया गया कि मृतक की पत्नी पूनम कुमारी इसकी प्रेमिका है जिससे करीब तीन महीने से प्रेम संबंध चल रहा था तथा दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे । जिसको लेकर कमलेश कुमार और उसकी प्रेमिका पूनम कुमारी अपराधियों के साथ अमन कुमार की हत्या करने की योजना बनाई ।
गला दबा तथा तकिए से दबाकर की हत्या
मृतक की पत्नी द्वारा करवा चौथ के बहाने अपने पति को हरियाणा से बुलाकर दिनांक 17.10. 2022 को अपने प्रेमी कमलेश कुमार से नींद की गोली मंगवाई और रात्रि में परिजनों को भोजन में नींद की गोली मिला कर दे दी जिससे पूरा परिवार खाना खाने के बाद गहरी नींद में सो गया तत्पश्चात मृतक की पत्नी अपने प्रेमी और एवं अन्य साथियों को बुलाकर अपने पति अमन कुमार तो हत्या गला दबाकर तथा तकिए से दबाकर कर दी तथा शव को साक्ष्य पाने के लिए उद्देश्य चेनारी शिवसागर स्टेट हाईवे के किनारे फेंक दिया गया था।
भोजपुर जिले से हुई गिरफ़्तारी
तकनीकी अनुसंधान के क्रम में अमन सिंह की पत्नी पूनम कुमारी को भोजपुर जिला के तरारी गांव निवासी मुन्ना सिंह के पुत्र कमलेश कुमार भोजपुर जिले के विरुद्ध थाना क्षेत्र के रजौली गांव निवासी राजेश सिंह के पुत्र शिवम कुमार को बिक्रमगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया इसके अलावा एक विधि विरुद्ध बालक को भी गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में पुलिस के द्वारा चार मोबाइल को भी बरामद किया गया है।
चारों आरोपियों ने अपना जुर्म क़बूला
उक्त सभी चारों आरोपियों के द्वारा हत्या करने में सम्मिलित अपना जुर्म स्वीकार किया गया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है। उपरोक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है . वहीं घटना के अगले दिन 18 अक्टूबर को चेनारी शिवसागर स्टेट हाईवे को 12 घंटों तक जाम कर हंगामा किया जा रहा था जिसके विरोध में विधि सम्मत कार्रवाई की गई है।