Move to Jagran APP

School Timing Change : कल से नए समय पर स्कूलों में होगी पढ़ाई, तेल धूप के बीच घर लौटेंगे बच्चे

Bihar School Timing बिहार के रोहतास जिले में एक बार फिर से स्कूल खुलने के समय में बदलाव कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए नई समय सारिणी जारी की है। विभाग का कहना है कि मौसम को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि मौसम में कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा है।

By dhanjay kumar Edited By: Yogesh Sahu Updated: Sun, 09 Jun 2024 05:22 PM (IST)
Hero Image
तेज धूप व गर्मी से बचाव को ले छाता ओढ़कर जाती बच्चियां।
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। ग्रीष्मावकाश के बाद सोमवार से जिले में एक बार फिर सरकारी विद्यालय शिक्षण कार्य के लिए खुलेंगे। मौसम को देखते हुए शिक्षा विभाग ने विद्यालय खोलने व बंद तथा कक्षा संचालन के समय में थोड़ा बदलाव तो किया है, लेकिन मौसम में फिलहाल परिवर्तन नहीं दिख रहा है।

बच्चे 45 डिग्री पार तापमान के बीच विद्यालय से पढ़कर घर आने को मजबूर होंगे। विभागीय निर्देश के आलोक में शिक्षकों व छात्रों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने को लेकर तीन माह का विद्यालय निरीक्षण का भी रोस्टर तैयार किया गया है।

अधिकृत निरीक्षी अधिकारियों को आवंटित विद्यालयों का सप्ताह में कम से कम एक बार निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है।

विद्यालय सुबह साढ़े छह से दोपहर 12.10 बजे तक खुले रहेंगे। हालांकि मौसम को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन व अभिभावक स्कूल संचालन को लेकर कोई नया निर्देश आने का इंतजार देर शाम तक करते रहे।

नई समय सारणी में शिक्षकों के अल्पाहार समय निर्धारित नहीं होने पर शिक्षक संघों की नाराजगी पर यहां के शिक्षा विभाग ने चौथी घंटी के बाद 20 मिनट का समय निकाल कर शिक्षकों को लंच करने का निर्देश दिया है।

सोमवार को जिले का तापमान 45 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। उमस भरी गर्मी, लू व तेज धूप रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

नई समय सारणी

समय आयोजित होने वाली गतिविधियां
06.30 बजे विद्यालय प्रारंभ
06.30 से 06.45 बजे प्रार्थना सत्र
06.45 से 07.20 बजे पहली घंटी
07.20 से 07.55 बजे दूसरी घंटी
07.55 से 08.30 बजे तीसरी घंटी
08.30 से 09.05 बजे चौथी घंटी
09.05 से 09.40 बजे पांचवीं घंटी
09.40 से 10.15 बजे छठवीं घंटी
10.15 से 10.50 बजे सातवीं घंटी
10.15 से 11.30 बजे कक्षा एक से आठ तक मिशन दक्ष का संचालन
  • जो बच्चे मिशन दक्ष में शामिल नहीं होंगे वे खेलकूद, पेंटिंग व अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित होगी। इस दौरान नौवीं से 12 वीं तक के बच्चों के लिए नियमित कक्षा संचालित होगी
  • 11.30 से 12.10 - कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों का मध्याह्न भोजन।
  • नौवीं से 12 वीं तक बच्चों के लिए विशेष कक्षा संचालन। जो बच्चे विशेष कक्षा में शामिल नहीं होंगे वे खेलूकद, पेंटिंग व अन्य गतिविधि में शामिल होंगे।

संभावित तापमान

दिनांक अधिकतम न्यूनतम
10 जून 44 29
11 जून 45 29
12 जून 45 28
13 जून 43 31
15 जून 41 30
यह भी पढ़ें

Bihar News: सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगा 12 अंकों का खास यूनिक कार्ड, इस उपयोग में आएगा काम

Bihar Teachers: उधर KK Pathak छुट्टी पर गए, इधर S Siddharth ने दे दिया बड़ा आदेश; यहां पढ़ें डिटेल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।