Move to Jagran APP

Rohtas News: CM नीतीश के दौरे से पहले रोहतास में 10 थानेदारों पर एक्शन, 24 घंटे का मिला अल्टीमेटम; पढ़ें पूरा मामला

बिहार के रोहतास जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी दौरे के मद्देनजर 10 थानाध्यक्षों पर कार्रवाई की गई है। ये कार्रवाई भू-समाधान पोर्टल पर भूमि विवाद से संबंधित आवेदन का डाटा अपलोड नहीं करने के कारण की गई है। डीएम उदिता सिंह और एसपी रौशन कुमार ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर भूमि विवाद मामलों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली है।

By dhanjay kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 18 Nov 2024 04:53 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। Bihar Police रोहतास जिले में दस थानेदारों पर एक्शन हुआ है। इसको लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) मंगलवार को जिले में एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे।

इस दौरान वे करगहर के कुशही गांव में पूर्व मुखिया रामायण राय की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला व प्रखंड स्तर तक के अधिकारी पूरे दिन व्यस्त रहे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भूमि विवाद से संबंधित कोई गंभीर मामला न पहुंचे, इसे लेकर भी जिला स्तरीय अधिकारी पूरी तरह से सतर्क हो गए हैं। इसी क्रम में डाटा अपलोड करने में लापरवाह 10 थानाध्यक्षों को शोकॉज कर 24 घंटे में जवाब देने को कहा गया है।

डीएम उदिता सिंह व एसपी रौशन कुमार ने संयुक्त रूप से की बैठक

स्थानीय डीआरडीए सभागार में डीएम उदिता सिंह व एसपी रौशन कुमार ने संयुक्त रूप से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक कर भूमि-विवाद से संबंधित मामलों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली, जिसमें अभियोजन व सरकारी वकील भी मौजूद रहे।

इस दौरान 23 अक्टूबर से 18 नवंबर तक भू-समाधान पोर्टल पर भूमि विवाद से संबंधित आवेदन का डाटा अपलोड नहीं किए जाने पर एसपी के माध्यम से नटवार, परसथुआं, कच्छवां, युदनाथपुर, इंद्रपुरी, डालमियानगर, अगरेर व सासाराम थानाध्यक्ष से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई।

साथ ही थानाध्यक्षों व अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भूमि विवाद बैठक से संबंधित कार्यवाही प्रतिवेदन भी पोर्टल पर निश्चित रूप से अपलोड करें। जिस थाना की इंट्री शून्य है, वहां अनुमंडल स्तर पर अपलोड कर उसकी प्रति गृह विभाग को भेजने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया।

थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत दी गई

थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत दी गई कि वे रोस्टर बनाकर प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर होने पर वाली बैठक में निश्चित रूप से शामिल होना सुनिश्चित करें।

डीएम ने कहा कि थाना व अंचल स्तर पर भूमि विवादों का तय समय पर समुचित निबटारा नहीं होने के कारण आए दिन जिलास्तरीय जनता दरबार में अधिक मामले आ रहे हैं, जो एक गंभीर बात है।

इससे स्पष्ट है कि अंचल व थाना स्तर के भूमि विवाद मामलों के निबटारे में कोई अभिरुचि नहीं ले रहे हैं। बैठक में एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, प्रभारी जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रामबाबू समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।

यह भी पढ़ें-

वैशाली में शराब के साथ 7 पुलिसवाले गिरफ्तार, एक्शन में SP हर किशोर राय

Bettiah News: बेतिया में 36 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार, बाइकें भी हुईं जब्त; यहां पढ़ें पूरा मामला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।