सोन का जलस्तर बढ़ा, नदी में छोड़ा गया 12323 क्यूसेक पानी
सोन का जलस्तर बढ़ा
By JagranEdited By: Updated: Mon, 22 Aug 2022 04:58 PM (IST)
सोन का जलस्तर बढ़ा, नदी में छोड़ा गया 12323 क्यूसेक पानी
संस, डेहरी आनसोन (रोहतास) : सोन के ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के बाद सोन नदी के जलस्तर में सोमवार को वृद्धि दर्ज की गई। इस बीच सोमवार को 12323 क्यूसेक पानी सोन नदी में छोड़ा गया है। जल संसाधन विभाग के अनुसार सोमवार को इंद्रपुरी बराज पर ऊपरी जलग्रहण से सोन नदी में 30 हजार क्यूसेक पानी पहुंचा। इसमें से बराज का लेवल मेंटेन करने के बाद 12,323 क्यूसेक पानी सोन नदी में छोड़ा गया है। पश्चिमी संयोजक नहर में 9,663 व पूर्वी संयोजक नहर में 4,660 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। रिहंद जलाशय से 1034 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। वहीं बाणसागर जलाशय से पानी नही छोड़ा गया है। विभाग के मानिटरिंग सेल के कार्यपालक अभियंता कुणाल के अनुसार सोन के कैचमेंट एरिया में वर्षा होने के चलते सोन का जलस्तर बढ़ना-घटना जारी है। चार दिनों से नहर कमांड एरिया में वर्षा के बाद किसानों की मांग के अनुसार नहरों में पानी की आपूर्ति की जा रही है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।