Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जीएम के आगमन को ले सतर्क रहा रेल प्रशासन

पेज तीन फोटो संख्या : 6 - सासाराम में आधे घंटे तक ठहरी जीएम की सैलून - ¨वडो इंस्पेक्शन क

By JagranEdited By: Updated: Mon, 15 Oct 2018 06:09 PM (IST)
Hero Image
जीएम के आगमन को ले सतर्क रहा रेल प्रशासन

पेज तीन

फोटो संख्या : 6

- सासाराम में आधे घंटे तक ठहरी जीएम की सैलून

- ¨वडो इंस्पेक्शन कर स्टेशन की वस्तुस्थिति से हुए अवगत

- प्लेटफार्म से लेकर सर्कुले¨टग एरिया को किया गया था चकचक

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। पूर्व-मध्य रेल हाजीपुर के जीएम ललीतचंद्र त्रिवेदी के आगमन को लेकर स्थानीय रेल प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा। हालांकि महाप्रबंधक निर्धारित समय से लगभग एक घंटे बिलंब से सासाराम पहुंचे। स्टेशन परिसर को पूरी तरह से अतिक्रमणमुक्त करा दिया गया था व प्लेटफॉर्म से लेकर सर्कुले¨टग एरिया को चकचक कर दिया गया था। सुबह से ही फब्बारा को चालू कर दिया गया था। स्टेशन मास्टर उमेश कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज प्रकाश, जीआरपी थानाध्यक्ष ज्योति प्रकाश समेत अन्य अधिकारी महाप्रबंधक के आगवानी में सुबह से ही लगे रहे।

लगभग आधे घंटे तक जीएम की ठहरी सैलून के दौरान वे ¨वडो इंस्पेक्शन कर स्टेशन की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि महाप्रबंधक का मुख्य कार्यक्रम डेहरी व सोननगर स्टेशन के बीच चल रहे इंटरलॉ¨कग कार्य का जायजा लेना था। वे वाया आरा के रास्ते गंतव्य तक जाने का कार्यक्रम निर्धारित था। इस दौरान इंजन बदलने को ले यहां पर तकरीबन आधे घंटे तक उनका विशेष सैलुन सासाराम में रूका। जीएम के साथ मुगलसराय रेल मंडल के साथ-साथ जोन कार्यालय के कई अधिकारी मौजूद थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें