Bihar News: आवारा कुत्तों के झुंड ने भेड़ों पर किया हमला... 67 की मौत, लोगों ने की ये मांग
गुरुवार देर रात स्थानीय नगर पंचायत के वॉर्ड दो के पास गंगवलिया वन के समीप 18 से 20 आवारा कुत्तों के झुंड ने समूह में सो रही भेड़ों पर हमला कर दिया और इस हमले में 57 भेड़ों की मौत कुछ ही देर में ही हो गई और वहीं 10 भेड़ों की मौत समय से इलाज नहीं मिल पाने की वजह से हुई।
संवाद सूत्र, कोचस (रोहतास)। Stray Dogs Attacked On Sheeps: स्थानीय नगर पंचायत के वॉर्ड दो स्थित गंगवलिया वन के समीप गुरुवार की देर रात 18 से 20 आवारा कुत्तों के झुंड ने समूह में सो रही भेड़ों पर हमला कर दिया। जिससे 57 भेड़ों की मौत कुछ ही देर में हो गई। 10 भेड़ों की मौत शुक्रवार को समय से इलाज नहीं मिलने के कारण हो गई।
अभी डेढ़ दर्जन भेडे़ं गंभीर बताई जा रही हैं और सभी भेड़ स्थानीय वार्ड तीन निवासी चिरकुट पाल की बताई गई हैं। भेड़ों का बीमा नहीं होने से लगभग आठ से 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। जिले में अवारा कुत्तों के झुंड का इस तरह का पहला हमला बताया जाता है।
भेड़पालक सोनू पाल ने ये कहा
भेड़पालक के पुत्र सोनू पाल ने बताया कि लगभग दो सौ भेड़ों को चराने के बाद वे नदी किनारे गंगवलिया वन के समीप खेत में भेड़ों को एक जगह कर अपने भी तिरपाल लगा सो गए थे।रात लगभग एक बजे 18 से 20 अवारा कुत्तों का झुंड भेड़ों पर हमला कर दिया। कई भेड़ें बच्चा देने वाली थी, जिन्हें कुत्तों ने काटकर जख्मी कर दिया।
57 भेड़ों की हुई मौत
बताया कि वे और उनके साथ एक व्यक्ति और थे जो कुत्तों को किसी तरह भगाने में कामयाब हुए। भय था कि कुत्ते उन पर भी हमला नहीं कर दें। घटना की सूचना घर पर दी गई, जिसके बाद लोग पहुंचे। इस क्रम में 90 भेड़ों को कुत्तों ने नोच डाला था। रात में चिकित्सीय सुविधा के अभाव में 57 भेड़ों की मौत हो गई।भेड़पालक ने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय पशु चिकित्सा पदाधिकारी को दी गई, इसके बावजूद भी वे समय पर नहीं पहुंच सके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।