'अगर नौकरी चाहिए तो I.N.D.I.A को...', तेजस्वी ने जनता को दिए 2 ऑप्शन, कहा- अब आप तय करें
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर नौकरी चाहिए तो इंडी गठबंधन को और अगर बेरोजगारी-गरीबी चाहिए तो महागठबंधन प्रत्याशी को वोट दीजिए। तेजस्वी ने कहा कि में रोजगार की बात करता हूं जबकि हमारे प्रधानमंत्री हिंदू-मुस्लिम और मंगलसूत्र की बात करते हैं। वे लगातार 10 सालों से जनता को ठग रहे हैं।
जागरण टीम, डेहरी आन सोन (रोहतास)। काराकाट संसदीय क्षेत्र में महागठबंधन प्रत्याशी और माले नेता राजाराम के नामांकन सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। नामांकन सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर नौकरी चाहिए तो इंडी गठबंधन को वोट दीजिए। अगर बेरोजगारी और गरीबी चाहिए तो एनडीए को वोट दीजिए।
उन्होंने कहा कि मैं रोजगार और नौकरी की बात करता हूं, जबकि हमारे प्रधानमंत्री हिंदू-मुस्लिम और मंगलसूत्र की बात करते हैं। पीएम मोदी सिर्फ वादे करते हैं, लेकिन उसे पूरा नहीं करते। वे लगातार 10 सालों से जनता को ठग रहे हैं। पिछले 10 वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री ने इतना झूठ बोला है कि अब उनके पास झूठ बोलने के लिए कुछ भी नहीं बचा है।
बनने जा रही महागठबंधन सरकार: तेजस्वी
उन्होंने कहा की देश में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। हमारी सरकार बनने पर गैस सिलेंडर बेहद सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगे।तेजस्वी ने कहा कि अभी बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है, इसलिए बदलाव जरूरी है। बदलाव के लिए वोट की चोट जरूरी है। केंद्र में सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
एलपीजी गैस सिलेंडर भी सस्ते दाम पर उपलब्ध कराई जाएगी। बिजली बिल भी 200 यूनिट तक फ्री कर दिया जाएगा। रक्षाबंधन पर सभी बहनों को एक-एक लाख रुपए प्रतिवर्ष का तोहफा दिया जाएगा।
पीएम मोदी पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार में रहते हुए हमने 17 महीने में 5 लाख नौकरियों का सृजन किया। पीएम को टारगेट करते हुए तेजस्वी ने जनता से पूछा कि क्या हमारे प्रधानमंत्री ने 10 सालों में अपना वादा पूरा नहीं किया?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।