Move to Jagran APP

KK Pathak के ऑर्डर को भी दिखाया ठेंगा! सख्त निर्देश के बाद शिक्षक नहीं आ रहे बाज, लगातार कर रहे ये काम

KK Pathak News बिहार में बदहाल शिक्षा को सुधारने के लिए केके पाठक का विभाग हर स्तर पर जुटा है लेकिन लाख सख्ती के बाद भी शिक्षक ही विभाग की बातों को दरकिनार कर रहे हैं। बिहार के सभी स्कूलों में विभाग के अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं लेकिन शिक्षकों का विद्यालय से गायब रहने का सिलसिला नहीं थम रहा है।

By dhanjay kumar Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sun, 26 May 2024 12:14 PM (IST)
Hero Image
KK Pathak के ऑर्डर को भी दिखाया ठेंगा! सख्त निर्देश के बाद शिक्षक नहीं आ रहे बाज (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, सासासाराम। KK Pathak News बिहार में लाख सख्ती के बावजूद शिक्षकों के बगैर सूचना स्कूल से अनुपस्थित रहने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मई में अब तक निरीक्षण में 404 शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं, जिनका नो वर्क, नो पेमेंट के तहत डीपीओ स्थापना ने अनुपस्थिति अवधि का वेतन काटा गया है।

वहीं, एक शिक्षक को निलंबन की कार्रवाई का भी सामना करना पड़ा है। 11 मई को सबसे अधिक 52 शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं। डीपीओ स्थापना अमरेंद्र कुमार गोंड़ के मुताबिक स्कूलों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति को लेकर सतत अनुश्रवण कार्य चलाया जा रहा है।

निर्देश के बाद भी नहीं थम रहा गायब रहने का सिलसिला 

शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे विद्यालय में समय पर पहुंच अपना कार्य करें। इसके बावजूद शिक्षक बिना सूचना के स्कूल से अनुपस्थित रह रहे हैं, जो उनकी स्वेच्छाचारिता व मनमानी का परिचायक है। दो से 24 मई तक हुए निरीक्षण के दौरान 404 शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं, जिनका नो वर्क, नो पेमेंट के तहत अनुपस्थिति अवधि का वेतन काटा गया है।

वहीं, स्कूल छोड़ चुनाव प्रचार में लगे प्राथमिक विद्यालय फाजिलपुर (सासाराम) के शिक्षक अमित कुमार को नगर निगम नियोजन इकाई सासाराम ने निलंबित भी किया है। जिले में इस तरह का पहला मामला है, जब किसी शिक्षक पर चुनाव प्रचार में संलिप्त होने का आरोप है।

तिथिवार अनुपस्थित शिक्षक

       दिनांक - संख्या

  • 02 मई - 11
  • 03 मई - 08
  • 04 मई - 16
  • 06 मई - 14
  • 07 मई - 21
  • 08 मई - 09
  • 09 मई - 10
  • 11 मई - 11
  • 13 मई - 33
  • 14 मई - 36
  • 15 मई - 28
  • 16 मई - 29
  • 18 मई - 18
  • 20 मई - 22
  • 21 मई - 17
  • 22 मई - 30
  • 24 मई - 39
ये भी पढ़ें- 

KK Pathak के रडार पर प्राइवेट स्कूल, जारी हो गया नया फरमान; हर रोज 2 शिफ्ट में होगा ये काम

KK Pathak: 'केके पाठक तो नीतीश कुमार के...', कांग्रेस नेता का बड़ा दावा; 2020 के चुनाव से जोड़ा लिंक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।