Vande Metro Train: पटना-आरा-सासाराम के बीच चलेगी ऐसी ट्रेन, जो बदल कर रख देगी रेल यात्रा का अनुभव, पढ़ें पूरी डिटेल
वंदे भारत ट्रेन के बाद बिहार के पटना सासाराम और आरा को वंदे भारत मेट्रो का तोहफा मिलने वाला है। वंदे मेट्रो आरा होते हुए पटना और सासाराम के बीच चलेगी। इसका परिचालन सितंबर-अक्टूबर महीने के बीच शुरू होने की संभावना है। रेलवे द्वारा पूर्व-मध्य रेल हाजीपुर जोन को 20 वंदे मेट्रो ट्रेन का रैक उपलब्ध होने की संभावना है।
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। वंदे भारत जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन का ठहराव होने के बाद अब सासाराम को वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का भी तोहफा जल्द मिलने वाला है।
यह नई ट्रेन आरा होते हुए पटना व सासाराम के बीच चलेगी, जिसका परिचालन सितंबर के अंत या अक्टूबर के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।सुरक्षा के लिए ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे, इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कवच ट्रेन एंटी कॉलिजन सिस्टम लगाया गया है।
रेलवे द्वारा पूर्व-मध्य रेल हाजीपुर जोन को 20 वंदे मेट्रो ट्रेन का रैक उपलब्ध होने की संभावना है। जिसका परिचालन मार्ग ईसीआर द्वारा अभी से ही तय कर लिया गया है, जिसमें आरा होते हुए पटना-सासाराम भी है।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, सितंबर के अंत में या अक्टूबर में वंदे मेट्रो ट्रेन को पटरी पर उतारने की योजना है। फिलहाल, कोच का ट्रायल चल रहा है।