Rohtas News: गलतफहमी का शिकार हुए दो राहगीर, बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने खंभे में बांध कर पीटा; ऐसे बची जान
रोहतास जिले में शिवसागर थाना क्षेत्र के चकियां गांव में ग्रामीणों ने सोमवार को बच्चा चोर के संदेह में दो राहगीरों को बिजली के खंभे में बांध जमकर पिटाई कर दी। बच्चा चोर का शोर सुन ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसी बीच किसी ने डायल 112 पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंचीं डायल 112 की पुलिस टीम दोनों को भीड़ से बचा कर थाने ले आई।
संवाद सूत्र, शिवसागर (रोहतास)। जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के चकियां गांव में ग्रामीणों ने सोमवार को बच्चा चोर के संदेह में दो राहगीरों को बिजली के खंभे में बांध जमकर पिटाई कर दी। बच्चा चोर का शोर सुन ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसी बीच किसी ने डायल 112 पुलिस को सूचना दे दी।
सूचना पर पहुंचीं डायल 112 की पुलिस टीम दोनों को भीड़ से बचा कर थाने ले आई। पुलिस जांच में मामला गलतफहमी का निकला। थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने बताया कि पाठक सेमरी गांव के उपेंद्र प्रसाद व मनीष कुमार बुधुआ गांव रिश्तेदारी में पैदल ही जा रहे थे।
गांव की दस वर्षीय बच्ची दो तीन घंटे से घर से गायब थी
इसी दौरान चकियां के ग्रामीणों ने उन्हें बच्चा चोर समझ पकड़ लिया। मामले में किसी पक्ष ने थाने में शिकायत नहीं की है। ग्रामीणों एवं दोनों व्यक्तियों की जांच कर छोड़ दिया गया है। पुलिस के अनुसार, गांव की दस वर्षीय बच्ची दो तीन घंटे से घर से गायब थी। स्वजन उसकी खोजबीन कर रहे थे।इसी बीच गांव के बाहर बच्ची नजर आई। तभी वहां से दो राहगीर जाते दिखे, ऐसे में ग्रामीणों को दोनों पर बच्ची को चुरा कर कर ले जाने का संदेह हुआ और दोनों को दौड़ कर पकड़ लिया। दोनों को गांव में लाकर बिजली के खंभे से बांध दिया और उनकी पिटाई कर दी।
यह भी पढ़ें-
Patna News: ऑटो में रखा था शव, पैसे के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या; आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर काटा बवालBihar News: पुलिस ने बढ़ाई सोशल मीडिया पर निगरानी, EOU ने हटाए 28 आपत्तिजनक पोस्ट; तीन पर FIR दर्ज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।