Move to Jagran APP

Saharsa News: पैसे लेकर आवास नहीं बनाने वालों पर एक्शन, 50 लाभुकों को नोटिस; मचा हड़कंप

Awas Yojana बिहार के सहरसा में आवास योजना की राशि लेकर घर नहीं बनाने वालों पर अब विभाग ने एक्शन शुरू कर दिया है। इसके तहत अब तक जिले के विभिनन्न पंचायतों के 50 लोगों को उजला नोटिस जारी किया है। साथ ही यह निर्देश दिया है कि 15 दिनों के अंदर निर्माण कार्य शुरू किया जाए वरना नीलाम वाद पत्र दायर की जाएगी।

By Kundan Singh Edited By: Shashank Shekhar Updated: Fri, 02 Aug 2024 05:28 PM (IST)
Hero Image
50 आवास लाभुकों पर हो सकती है कार्रवाई। सांकेतिक तस्वीर
संवाद सूत्र, सत्तरकटैया (सहरसा)। Awas Yojana मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत भवन निर्माण हेतु अग्रिम राशि निकासी के बावजूद भवन निर्माण कार्य नहीं करने वाले प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 50 लाभुकों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बीडीओ रोहित कुमार ने इन लाभुकों के विरुद्ध उजला नोटिस जारी किया है। नोटिस के 15 दिनों के अंदर आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं करने वाले लाभुकों के विरुद्ध नीलाम वाद पत्र दायर किये जाने की चेतावनी भी दिया है।

प्रखंड कार्यालय से जारी पत्र में बीडीओ ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रखंड को प्राप्त लक्ष्य 229 में 155 लाभुकों द्वारा आवास निर्माण पूर्ण कर लिया गया है।

74 लाभुकों द्वारा की गई अग्रिम निकासी

प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 74 लाभुकों द्वारा अग्रिम राशि निकासी करने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। हालांकि, प्रखंड कार्यालय द्वारा कार्रवाई किए जाने की दबाव के बाद 24 लाभुकों द्वारा भवन निर्माण सामग्री मंगवा निर्माण कार्य प्रारंभ करने का भरोसा दिलाया गया।

वहीं, प्रखंड कार्यालय द्वारा लगातार चेतावनी दिए जाने के बावजूद निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले 50 लाभुकों के विरुद्ध कार्रवाई शुरु करते हुए उजला नोटिस भेजा गया है। भवन निर्माण कार्य शुरु करने एवं अग्रिम राशि की समायोजन करने का निर्देश दिया गया है। तथा निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने पर नीलाम वाद दायर किये जाने का चेतावनी दिया है।

आवास योजना के तहत 146 आवास है अपूर्ण

लेखापाल मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि इंदिरा आवास योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भवन निर्माण हेतु अग्रिम राशि निकासी कर भवन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने वाले 146 लाभुकों को चिन्हित किया गया है। वित्तीय वर्ष 2016 से 2021 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रखंड को प्राप्त लक्ष्य 5273 में 5256 आवास पूर्ण कर लिया गया है।

वहीं, 17 आवास निर्माण कार्य अब तक अपूर्ण बताया गया है। मुख्यमंत्री आवास योजना के वित्तीय वर्ष 2023 - 24 में प्राप्त लक्ष्य 229 में 155 आवास पूर्ण कर लिया गया है, जबकि 74 आवास निर्माण कार्य अब तक अपूर्ण बताया गया है। इंदिरा आवास योजना के तहत 2012 से 2015 तक प्रखंड को प्राप्त लक्ष्य 4011 में 3956 आवास पूर्ण कर लिया गया है। वहीं, 55 आवास निर्माण कार्य अब तक अपूर्ण बताया गया है।

ये भी पढ़ें- 

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के काम में आएगी तेजी, नीतीश कुमार के मंत्री ने दिए निर्देश

PM Awas Yojana 2024: 50 हजार लोगों को अब भी है सपनों का घर मिलने का इंतजार; आखिर कब मिलेगा प्रधानमंत्री आवास?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।