Move to Jagran APP

पटना से चलेगी 'भारत गौरव ट्रेन', इन ज्योतिर्लिंगों के कराएगी दर्शन; 10 रात और 11 दिन की होगी यात्रा

भारत गौरव ट्रेन देश के कई ज्योतिर्लिंग तीर्थ स्थलों उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग) द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर) सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग) शिर्डी (साई बाबा दर्शन) और नासिक (श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के अलावा शनि शिंगनापुर मंदिर) का दर्शन कराते हुए 19 जुलाई को वापस लौटेगी। यह पर्यटक ट्रेन आगामी 9 जुलाई को बेतिया से खुलेगी।

By Rajan Kumar Edited By: Rajat Mourya Published: Tue, 18 Jun 2024 07:03 PM (IST)Updated: Tue, 18 Jun 2024 07:03 PM (IST)
पटना से चलेगी 'भारत गौरव ट्रेन', इन ज्योतिर्लिंगों के कराएगी दर्शन; 10 रात और 11 दिन की होगी यात्रा

संवाद सूत्र, सहरसा। भारतीय रेलवे की शाखा आईआरसीटीसी पटना से 'देखो अपना देश' के तहत 'भारत गौरव' ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 फीसद रियायत भी प्रदान कर रही है। यह पर्यटक ट्रेन आगामी 9 जुलाई को बेतिया से खुलेगी।

बेतिया से भारत गौरव ट्रेन चलते हुए सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर स्टेशन, पाटलिपुत्रा, आरा, बक्सर, पंडित दीनदायल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन मे सवार होने के लिए रुकेगी।

भारत गौरव ट्रेन देश के कई ज्योतिर्लिंग तीर्थ स्थलों उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग), द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर), सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग) शिर्डी (साई बाबा दर्शन) और नासिक (श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के अलावा शनि शिंगनापुर मंदिर) का दर्शन कराते हुए 19 जुलाई को वापस लौटेगी।

सहरसा से यात्री बुकिंग के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 8595937732 जारी किया है। यह जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी पयर्टन विभाग के मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार ने देते हुए बताया कि भारत गौरव ट्रेन से तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए टिकट बुकिंग शुरू कर दी गयी है।

10 रात और 11 दिन की होगी यात्रा

भारतीय रेल द्वारा संचालित भारत गौरव ट्रेन मे पहली बार दो श्रेणी रखी गयी है। दस रात और 11 दिन की यात्रा हेागी। जिसमें स्लीपर क्लास से यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 20899/ शुल्क निर्धारित है। वहीं एसी थ्री में यात्रा करनेवाले तीर्थ यात्री का प्रति व्यक्ति शुल्क 35795/ रुपये है।

श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल मे रात्री विश्राम की सुविधा दी जाएगी। शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर और रात का भोजन), सुबह शाम चाय , साथ ही प्रत्येक दिन दो बोतल पानी भी उपलब्ध करायी जाएगी।

घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था होगी। कोच मे सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कार्ट उपलब्ध रहेंगे, ताकि सफर के दौरान तीर्थ यात्रियों को कोई परेशानी ना हो। इसके अलावा मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। मेडिकल टीम में कई चिकित्सक भी होंगे।

सहरसा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

टिकट बुकिंग के लिए तीर्थ यात्री दूरभाष संख्या 8595937731, 8595937732 से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा सहरसा से यात्री बुकिंग के लिए 8595937732 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

सहरसा के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

सहरसा से समस्तीपुर या दरभंगा जाकर भारत गौरव ट्रेन पकड़ने वाले तीर्थ यात्रियों को आईआरसीटीसी ने विशेष सुविधा प्रदान की है। इसके तहत दरभंगा या समस्तीपुर जाकर ट्रेन पकड़ने वाले तीर्थ यात्रियों को सहरसा से बस या ट्रेन से यात्रा पर जो भी राशि खर्च होगी, उसका वहन आईआरसीटीसी करेगी।

ये भी पढ़ें- Jitan Ram Manjhi: मंत्रालय को लेकर बार-बार बोल रहे जीतन राम मांझी, इस बार सीधा लिया PM Modi का नाम

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'नीतीश कुमार ने पूरा किया अपना सबसे बड़ा वादा', मंत्री विजय चौधरी ने क्यों कहा ऐसा?


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.