बिहार में चोरी की कार से धमाचौकड़ी मचा रहे थे झारखंड के दो शातिर... पुलिस के हत्थे चढ़े धनबाद वाले चोर
Saharsa News TODAY झारखंड के दो शातिर चोरी की हुंडई कार के साथ बिहार में धमाचौकड़ी मचा रहे थे। सहरसा के महिषी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भेलाही गांव में छापेमारी कर धनबाद के रहने वाले दो चोरों को कार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बरामद कार चोरी की बताई गई है।
संवाद सूत्र, महिषी (सहरसा)। Saharsa News TODAY बिहार में चोरी की कार से धमाचौकड़ी कर रहे झारखंड के दो शातिरों को दबोचा गया है। महिषी ओपी पुलिस ने सूचना के आलोक में भेलाही गांव में छापेमारी कर चोरी की एक कार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। कार चोरी मामले में तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जलई ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी को फोन पर सूचना मिली कि भेलाही दुर्गा मंदिर के निकट एक कार खड़ी है, जिसपर दो व्यक्ति सवार हैं। सूचना के सत्यापन के लिए ओपी अध्यक्ष सहित पुलिस बल उपरोक्त स्थल पर पहुंचे। स्थल पर पहुंच ओपी अध्यक्ष ने देखा कि वहां बीआर 01 डीएफ 5301 नम्बर की हुडंई कार खड़ी है।
उन्होंने उसपर सवार लोगों से पूछताछ की तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो ओपी अध्यक्ष ने कार सहित कार सवारों को थाना ले गयी । जहां कार पर सवार लोगों की पहचान झारखंड के धनबाद जिला अन्तर्गत त्रिमूर्त्ति मोड़ निवासी सूरज कुमार यादव एवं पिंकू कुमार के रूप में की गई।
इनलोगों द्वारा दिखाया गया गाड़ी का कागजात जांच में फर्जी पाया गया । जलई ओपी अध्यक्ष ने चोरी के इस कार को जब्त कर दो गिरफ्तार आरोपियों के अतिरिक्त एक अन्य के विरूद्ध कार चोरी का केस दर्ज कर लिया है। केस दर्ज कर पुलिस तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी सहित आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गई है।
तीन थानों की पुलिस ने की छापेमारी
बिहरा थाना क्षेत्र के दौराघाट में बुधवार की रात पुलिस ने नशे की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। बिहरा, नवहट्टा और बनगांव थानों की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 123 पीस प्रतिबंधित कफ सीरप और 35 लीटर देसी शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि दौराघाट में प्रतिबंधित कफ सीरप एवं शराब की बड़ी खेप पहुंचने की मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की।
इस दौरान डोमी पासवान और उनके परिजनों द्वारा छापेमारी में बाधा डालने व पुलिस से दुर्व्यवहार करने की भी बात सामने आई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बिहरा थानाध्यक्ष द्वारा नवहट्टा एवं बनगांव थाना को सहयोग के लिए बुलाया गया। तीनों थाना पुलिस के संयुक्त रुप से की गई छापेमारी में 123 पीस प्रतिबंधित कफ सीरप और 35 लीटर देसी शराब जब्त किया गया।
इस मामले में डोमी पासवान समेत 15 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। हालांकि छापेमारी के दौरान सभी आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। पुलिस द्वारा की गई इस छापेमारी के बाद दौरा घाट समेत क्षेत्र के शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि तस्करों के विरुद्ध लगातार छापेमारी जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।