Ex MP Anand Mohan : पूर्व सांसद आनंद मोहन को बड़ी राहत, कोर्ट ने दो साल पुराने मामले में किया बरी
Ex MP Anand Mohan बिहार में पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) को जेल में बंद रहने के दौरान दर्ज हुए दो साल पुराने मामले में कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। यह मामला जेल मैनुअल के उल्लंघन को लेकर दर्ज हुआ था। पुलिस ने दावा किया था कि छापेमारी के दौरान जेल में पूर्व सांसद के पास चार मोबाइल फोन बरामद हुए थे।
By Jagran NewsEdited By: Yogesh SahuUpdated: Wed, 18 Oct 2023 05:23 PM (IST)
जागरण संवाददाता, सहरसा। बिहार में पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) को कोर्ट ने दो साल पुराने एक मामले में बाइज्जत बरी कर दिया है। पूर्व सांसद आनंद मोहन पर जेल में रहने के दौरान जेल मैनुअल के उल्लंघन का आरोप था।
जेल में छापेमारी के दौरान उनके पास से 4 मोबाइल बरामद करने का दावा पुलिस ने किया था। पूर्व सांसद के अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह ने बरी होने की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले को लेकर पूर्व सांसद के विरोधी अक्सर सवाल उठाते थे। इसी मामले को लेकर उनकी जेल से रिहाई पर भी सवाल किया जाता था।
लालू के करीबी हैं आनंद
बता दें कि आनंद मोहन को राजद सुप्रीमो लालू यादव का करीबी माना जाता है। जेल से आनंद मोहन की रिहाई को लेकर काफी सियासी बवाल मचा था। भाजपा ने इसे लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला था।इसके बाद हाल ही में आनंद मोहन 'ठाकुर विवाद' को लेकर चर्चा में आए थे। उन्होंने राजद सांसद मनोज झा के संसद में कविता पढ़ने को लेकर हमला बोलते हुए टिप्पणी की थी।
लालू को बताया बड़ा भाई
आनंद ने आक्रामक ढंग से मीडिया के सामने कहा था कि ठाकुरों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि, आनंद मोहन इस टिप्पणी पर आई लालू यादव की प्रतिक्रिया के बाद बैकफुट पर चले गए थे।बीते रोज ही आनंद मोहन ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि लालू यादव हमारे बड़े भाई जैसे हैं। वह कुछ कहते हैं तो हम जवाब नहीं देते। उन्होंने यह भी कहा कि वह लालू यादव के मिशन और विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Bihar Crime News: भारी मात्रा में शराब के साथ जहानाबाद और अरवल के छह धंधेबाज गिरफ्तारयह भी पढ़ें : Darbhanga Crime News: समधन की गला रेतकर हत्या करने का था आरोप, अब आरोपी समधी को मारी गोली, जानें पूरा विवाद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।