CBI के नाम से सरकारी कार्यालयों को निशाना बना रहे साइबर ठग, अस्पताल को भेजा चाइल्ड पोर्न से जुड़ा मेल
सहरसा में साइबर अपराधियों ने सीबीआई के नाम से सलखुआ प्राथमिक चिकित्सा केंद्र को चाइल्ड अश्लील वीडियो का फर्जी मेल भेजा जिससे हड़कंप मच गया। मेल में 24 घंटे में जवाब मांगा गया था और केस दर्ज करने की धमकी दी गई थी। जांच में मेल फर्जी पाया गया। इससे पहले भी सहरसा के एक चिकित्सक से 74 लाख की ठगी हुई थी।
जागरण संवाददाता, सहरसा। साइबर अपराधी अब सीबीआइ के नाम से सरकारी कार्यालयों को बना रहे निशाना बना रहे हैं। चाइल्ड पोर्न संबंधी ई-मेल भेजकर उन्हें अपने झांसे में ले रहे हैं।
ताजा मामला सहरसा के सलखुआ प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का है, यहां चाइल्ड अश्लील वीडियो को लेकर एक फर्जी मेल पीएचसी को भेजा गया। इसमें चौबीस घंटे के अंदर उसका जवाब मांगा गया था।
यह मेल सीबीआइ कोर्ट के नाम से भेजा गया, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। बाद में पता चला कि ई-मेल फर्जी है। तब जाकर विभाग के लोगों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार 21 अगस्त को सलखुआ पीएचसी के आधिकारिक मेल पर साइबर ठगों ने एक ई-मेल भेजा। इसमें आधिकारिक सरकारी ई-मेल आईडी का दुरुपयोग कर अश्लील सामग्री का अवैध रूप से अवलोकन की बात कही गई।
इसमें कहा गया था कि साइबर सुरक्षा निगरानी एजेंसियों को यह जानकारी मिली कि एक सरकारी ई-मेल आईडी, जो स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित है, का उपयोग अशोभनीय उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है। यहां तक कि इसमें केस दर्ज कर नोटिस भेजने की बात कही गई थी।
भेजे गये मेल में साइबर ठगों ने केस नंबर का जिक्र किया है। इस मेल के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग खासकर पीएचसी सलखुआ में हड़कंप मच गया। हालांकि रविवार की शाम तक जिला मुख्यालय में बैठे कुछ लोगों ने अपने स्तर से तहकीकात कर यह स्पष्ट कर दिया कि यह ई-मेल फर्जी है।
सहरसा के एक चिकित्सक से वसूल चुके हैं 74 लाख
इससे पहले साइबर ठगों ने इडी का अधिकारी बनकर सहरसा जिला के सौरबाजार के रहने वाले एक चिकित्सक को अपनी जाल में फंसा लिया था। चिकित्सक एनएमसीएच से सेवानिवृत हुए थे। उन्हें साइबर ठग ने इडी का अधिकारी बनकर फोन किया और कहा गया कि आपके पास आय से अधिक संपत्ति है। आपको मुंबई आना होगा।
चिकित्सक ने अपनी मजबूरी दिखायी तो पटना बुलाया गया। दो दिनों तक उस चिकित्सक को पटना के एक होटल में डिजिटल अरेस्ट रखा और उनके गहने गिरवी रखवाकर उनसे 74 लाख रुपए की ठगी कर ली थी।
यह मामला बीते छह दिसंबर का है। चिकित्सक को सहरसा से पटना बुलाकर इस ठगी को अंजाम दिया गया था। जब चिकित्सक को ठगी का एहसार हुआ तब उन्होंने साइबर थाना में मामला दर्ज करवाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।