Holi Special Train: पटना-सहरसा से डायरेक्ट दिल्ली की जनरल डिब्बे वाली ट्रेनें, एक क्लिक में मिलेगी सारी जानकारी
Holi Special Train सहरसा से नई दिल्ली के बीच होली को लेकर यात्री सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 26 मार्च को पटना एवं सहरसा से नई दिल्ली के लिए अनारक्षित होली स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। वहीं 27 मार्च 2024 को पटना के रास्ते भागलपुर एवं इंदौर के मध्य होली स्पेशल ट्रेन चलेगी।
संवाद सूत्र, सहरसा। पूर्व मध्य रेल सहरसा से नई दिल्ली के बीच होली पर्व को लेकर यात्री सुविधाओं को देखते हुए भारतीय रेल ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 26 मार्च, 2024 को पटना एवं सहरसा से नई दिल्ली के लिए अनारक्षित होली स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर 04037 सहरासा-नई दिल्ली अनारक्षित होली स्पेशल 26 मार्च को सहरसा से रात 07.30 बजे खुलेगी, जो विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर के रास्ते दूसरे दिन रात 08.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन की सारी बोगी जेनरल ही रहेगी।
इस रास्ते होकर जाएगी ट्रेनें
वहीं, ट्रेन नंबर 04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित होली स्पेशल 26 मार्च को पटना से रात के 09.30 बजे खुलेगी जो विभिन्न स्टेशनों आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन के रास्ते अगले दिन 03.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।27 मार्च, 2024 को पटना के रास्ते भागलपुर एवं इंदौर के मध्य होली स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन नंबर 09020 भागलपुर- इंदौर होली स्पेशल 27 मार्च को भागलपुर से सुबह 09.00 बजे खुलेगी, जो विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए किऊल, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के रास्ते अगले दिन शाम 06.15 बजे इंदौर पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें-
Train News: खुशखबरी! बिहार के इस रूट पर जल्द दौड़ेंगी ट्रेनें, खत्म होगा सालों का इंतजार
Lok Sabha Election 2024: चुनाव से पहले अब इस पार्टी को लगा करारा झटका! प्रदेश अध्यक्ष ने थामा BJP का दामन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Lok Sabha Election 2024: चुनाव से पहले अब इस पार्टी को लगा करारा झटका! प्रदेश अध्यक्ष ने थामा BJP का दामन