Move to Jagran APP

Bihar Bijli Bill: बिहार में अब इन लोगों के कटेंगे कनेक्शन, लिस्ट तैयार; बिजली विभाग पर लाखों रुपये बकाया

Bihar Bijli Bill बिहार में बिजली बकायेदारों के खिलाफ विभाग का एक्शन जारी है। बिजली का बिल नहीं करने वालों कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। वहीं अब सहरसा जिले में भी बिजली विभाग ने बकायेदारों की लिस्ट तैयार कर ली है। जल्द ही इन लोगों के बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे। बताया जा रहा है कि इन सबके ऊपर लाखों रुपये बकाया है।

By Kundan Kumar Edited By: Shashank Shekhar Updated: Wed, 20 Mar 2024 06:48 PM (IST)
Hero Image
Bihar Bijli Bill: बिहार में अब इन लोगों के कटेंगे कनेक्शन, लिस्ट तैयार; बिजली विभाग पर लाखों रुपये बकाया
संवाद सूत्र, सहरसा। Bihar Bijli Bill विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा के अधीनस्थ हर-घर-नल का जल योजना के तहत लोक स्वास्थ्य प्रमंडल सहरसा के 93 संवेदकों के नाम पर 51 लाख 32 हजार 661 रुपये विद्युत विपत्र पिछले एक वर्ष से बकाया है।

विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि बकाया राशि जमा नहीं करने वाले इस बकाएदार संवेदकों द्वारा लिए गए विद्युत संबंध विच्छेद की कार्रवाई की जा रही है। जिससे इन इलाकों में पेयजल आपूर्ति भी बंद हो जाएगी।

इन लोगों पर बिजली बिल बकाया

जानकारी के अनुसार, नल-जल के संवेदक हरीश मेनन, जर्नादन राजू, जयशंकर सिंह, जवाहर यादव, रोशन कुमार सिंह, गायत्री कंस्ट्रंक्शन सचिन कुमार, समीर कुमार आलोक रंजन, बी राय कंस्ट्रक्शन कंपनी, कुमार सुधांशु सिंह, हरिशंकर झा, गौरव झा, मां. ज्वाला इंटरप्राईजेज, राजीव कुमार, रामकुमार, वैश इंजीनियरिंग सर्विस, कौशल कुमार, संजय कुमार, रीतू झा, राजू सिंह, ललित मोहन शर्मा, राजीव कुमार ठाकुर, सुनीता देवी, सोना सिंह, बद्री प्रसाद यादव, दिनेश कुमार जग्गनाथ चौधरी, मनोज कुमार, चंडिका प्रसाद सिंह, अनुज जैन, सत्यकाम, परितोष कुमार सुमन कुमारी सरिता लाल, रंधीर यादव, तारकेश्वर कुमार, एसडीओ पीएचईडी सहरसा पर बिजली बिल बकाया है।

बकाएदारों की सूची में ये नाम भी शामिल

बकाएदारों की सूची में राम निवास, उमेश प्रताप टेकरीवाल, कैश इंजीनियरिंग तेलवा पूर्वी, शशिकांत चौधरी, मिथिलेश कुमार, अफरोज आलम, सौरभ सुमन, प्रकाश कुमार झा, बी राय कंस्ट्रक्शन कंपनी, मु. फिरदोश आलम, राज कुमार अग्रवाल, शैलेंद्र कुमार राय,कन्हैया कुमार सिंह, मनीष कुमार, आलोक रंजन, मिथिलेश कुमार पांडेय, जग्ग्नाथ चौधरी, विकास चंद्रा, संदीप कुमार , रमेश कुमार, सुनील कुमार, सुनीता देवी, विजय प्रकाश, रमेश कुमार, हरीश मेनन, रूपेश कुमार, मिथिलेश कुमार पांडेय, परितोष कुमार सिंह, रूपम कुमारी आदि के नाम शामिल हैं।

कार्यपालक अभियंता ने क्या कहा

कार्यपालक अभियंता ने कहा कि मार्च माह में विभाग द्वारा राजस्व वसूली का कार्य किया जा रहा है। बकाया जमा नहीं करनेवाले संवेदकों का विद्युत विच्छेद कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- 

Bihar News: दहेज में बाइक नहीं मिली तो विवाहिता की कर दी हत्या, सुबूत मिटाने के लिए जलाया शव; अब कोर्ट के आदेश पर...

Bihar News: बक्सर में चौसा पावर प्लांट के गेट पर भारी बवाल, पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच हिंसक झड़प; कई घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।