Move to Jagran APP

सुविधाभोगी ले रहे सम्मान योजना का लाभ, वास्तविक किसान वंचित

फोटो 8 एसएआर 23 - राजस्वकर्मियों की लापरवाही से मंथर गति से चल रहा है कार्य ---------

By JagranEdited By: Updated: Wed, 09 Dec 2020 06:31 PM (IST)
Hero Image
सुविधाभोगी ले रहे सम्मान योजना का लाभ, वास्तविक किसान वंचित

फोटो 8 एसएआर 23

- राजस्वकर्मियों की लापरवाही से मंथर गति से चल रहा है कार्य

---------

संस, सहरसा: कोसी प्रभावित सहरसा जिले में किसान सम्मान योजना का बुरा हाल है। आवेदन देने के बाद हजारों किसान कई महीने से योजना का लाभ पाने के लिए पंचायत से लेकर अंचल और जिला मुख्यालय का दौर लगा रहे हैं, परंतु राजस्व कर्मियों की लापरवाही के कारण किसानों के जमीनी दस्तावेज का सत्यापन लटका हुआ है। योजना प्रारंभ होने के समय पूर्व जिलाधिकारी द्वारा विकास भवन और समाहरणालय सभागार में शिविर लगाकर किसानों के आवेदन के आधार पर दस्तावेज का सत्यापन किया गया। बाद में यह कार्य राजस्वकर्मियों, अंचल निरीक्षक की मनमानी का शिकार हो गया। फलस्वरूप तेज- तर्रार किसान तो प्रक्रिया पूरा कराकर योजना का लाभ समय पर लेने लग जाते हैं, जबकि अन्य जरूरतमंद किसान इससे वंचित रह जाते हैं।

-------------------

80 हजार से अधिक किसानों का आवेदन है लंबित

------------

योजना प्रारंभ होने से अबतक तीन लाख 31 हजार 346 किसानों ने आवेदन किया। इसमें दो लाख 36 हजार 822 आवेदन अंचलाधिकारी स्तर पर स्वीकृत हुआ, जबकि सीओ स्तर से 20371 आवेदन अस्वीकृत किया गया। अपर समाहर्ता स्तर पर दो लाख 27 हजार 130 आवेदन स्वीकृत हुआ, जबकि 6884 आवेदन अस्वीकृत किया गया। अबतक कुल दो लाख 26 हजार 973 किसानों का आवेदन प्रधानमंत्री किसान पोर्टल पर भेजा गया है। अर्थात आवेदन करनेवाले किसानों के अस्वीकृत आवेदन को छोड़कर 80 हजार से अधिक किसानों का आवेदन महीनों से कोरोना और चुनाव के नाम पर लंबित पड़ा हुआ है।

----------

पांच सौ से अधिक आयकर दाता ले रहे योजना का लाभ

-----

जहां जिले के हजारों किसान आवेदन देकर भी योजना का लाभ लेने में अक्षम साबित हो रहे हैं। हजारों किसान आवेदन की प्रक्रिया में भागदौड़ कर रहे हैं, वहीं पांच हजार से अधिक आयकर दाता वास्तविक लघु- सीमांत किसानों की हकमारी कर सम्मान योजना का लाभ ले रहे हैं। जांच के दौरान ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। गलत भुगतान के चक्कर में एक कृषिकर्मी भी बर्खास्त किए गए।

--------------------

आवेदन करनेवाले किसानों को नियमानुसार योजना का लाभ दिया जा रहा है। वास्तविक कागजात नहीं रहने पर आवेदन निरस्त किए जा रहे हैं। नियम के विपरीत योजना का लाभ लेने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। ऐसे लोगों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

दिनेश प्रसाद सिंह

जिला कृषि पदाधिकारी, सहरसा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।