Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

25 फीसदी दवा भी नवहट्टा अस्पताल में नहीं है उपलब्ध

सहरसा। सबको बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के दावे को नवहट्टा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झु

By JagranEdited By: Updated: Fri, 04 Dec 2020 05:24 PM (IST)
Hero Image
25 फीसदी दवा भी नवहट्टा अस्पताल में नहीं है उपलब्ध

सहरसा। सबको बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के दावे को नवहट्टा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झुठला रहा है। लगभग दो लाख दस हजार की आबादी को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संचालित पीएचसी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का दर्जा तो मिल गया, लेकिन सुविधाओं में विस्तार नहीं हो सका।

नवहट्टा के अलावे चंद्रायण एवं बकुनियां में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो है लेकिन यहां नवहट्टा के ही डॉक्टर ही प्रतिनियुक्त हैं। कहने को तो अस्पताल की दीवार पर 143 दवाओं की सूची उल्लेखित है लेकिन ओपीडी इमरजेंसी एवं प्रसव तक के लिए मात्र 38 दवा ही उपलब्ध है। अस्पताल में सुबह 8:00 बजे से दिन के 1:00 बजे तक एवं 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ओपीडी का समय निर्धारित है, लेकिन डॉक्टरों की कमी के कारण यहां एक शिफ्ट में ही ओपीडी चल पाता है। उस शिफ्ट में भी डॉक्टर समय पर मौजूद नहीं रहते। दवा की कमी के कारण ही दवा वितरण केंद्र में अधिकांश समय में ताला लटका रहता है। आउटसोर्सिंग के जरिए साफ-सफाई की व्यवस्था भी झाड़ू लगाने तक ही सीमित है। मरीज के का लगाया गया बेड फटा और पुराना हो चुका है।

-----

स्वास्थ्य केंद्र एक नजर में

----

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भरता :

- 2.10 लाख की आबादी औसतन प्रतिदिन मरीज का इलाज : 125 मरीज

- डॉक्टर की उपलब्धता : 15 डॉक्टर की जगह पांच हैं कार्यरत, दो अन्य केंद्र में प्रतिनियुक्त

- एएनएम की संख्या : 30 की जगह 19 पदस्थापित

- जेएनएम : 16 की जगह पर पांच पदस्थापित

-----

क्या कहते हैं मरीज

----

प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर के इंतजार में लगभग एक घंटा से बैठा हूं। परेशान हूं, लेकिन त्वरित इलाज नहीं हो रहा है।

मंतोष कामत, कासिमपुर

----

डॉक्टर से कल ही दिखाया थे। कई दिनों से बुखार आ रहा है। हॉस्पिटल के द्वारा मामूली दवा देकर भेज दिया गया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।

विपीन कुमार, खरका तेलवा

----

दवा की पर्ची लेकर कल से ही हॉस्पिटल का चक्कर लगा रही हूं । दवा देने वाला कोई मिलता ही नहीं है।

जहाना खातुन, नवहट्टा

-----

संसाधनों की कमी के बावजूद मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का प्रयास रहता है ।

डॉ. संजीव कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नवहट्टा

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें