Saharsa News: भूल जाइए पुराना सहरसा रेलवे स्टेशन..., होने जा रहा बड़ा बदलाव; माल गोदाम के पास लिया जाएगा एक्शन
Saharsa News पूर्व मध्य रेल सहरसा स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार कर माल गोदाम तक किया जा रहा है। जिसके लिए रेलवे ने शहीद चौक पर दुकानों को ध्वस्त कर हटाना शुरू कर दिया है। अब शहीद चौक से सर्कुलेटिंग एरिया दिखने लगेगा। काली मंदिर से लेकर माल गोदाम तक पूरा एरिया सर्कुलेटिंग में शामिल करने से अब स्टेशन का आकर्षक लुक दिखने लगेगा।
संवाद सूत्र, सहरसा। Saharsa News: पूर्व मध्य रेल सहरसा स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार कर माल गोदाम तक किया जा रहा है। जिसके लिए रेलवे ने शहीद चौक पर दुकानों को ध्वस्त कर हटाना शुरू कर दिया है। अब शहीद चौक से सर्कुलेटिंग एरिया दिखने लगेगा। काली मंदिर से लेकर माल गोदाम तक पूरा एरिया सर्कुलेटिंग में शामिल करने से अब स्टेशन का आकर्षक लुक दिखने लगेगा।
वहीं यात्रियों को भी स्टेशन जाने के लिए बड़ा एरिया मिलेगा। जहां आसानी से प्लेटफार्म नंबर एक तक पहुंचने में सुविधा मिलेगी। शहीद चौक से लेकर माल गोदाम तक करीब एक दर्जन से अधिक रेल के लाइसेंसी दुकानों को हटाया गया। जिन्हें माल गोदाम के समीप ही शिफ्ट किया गया।
सर्कुलेटिंग एरिया में ही दो मुख्य द्वार बनाए जाएंगे। जिससे यात्रियों को स्टेशन जाने व आने में काफी सहुलियत होगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत ही सहरसा स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया को आधुनिकतम सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। 46 करोड़ की लागत से स्टेशन परिसर का विकास किया जा रहा है। इसके अलावा सर्कुलेटिंग एरिया में चौड़ी सड़क सहित अन्य यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।