Move to Jagran APP

Bihar News: स्कूल में अश्लील वीडियो देख रहा था शिक्षक, विरोध करने पर दो टीचरों के बीच हुई मारपीट; एक सस्पेंड

सहरसा के बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय महारस में नियोजित एवं बीपीएससी शिक्षक के बीच जमकर हुई मारपीट में नियोजित शिक्षक जख्मी मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने बड़ी कार्यवाही की है। डीइओ ने बीपीएससी शिक्षक विकास कुमार भगत को निलंबित कर दिया है। वहीं जख्मी नियोजित शिक्षक उदय मेहता के उपर कार्यवाही के लिए नियोजन इकाई बनमाईटहरी को लिखा है।

By Rajesh Kumar Roy Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 03 Nov 2024 04:33 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सूत्र, बनमाईटहरी (सहरसा)। डीइओ ने अपने पत्र में कहा है कि विद्यालय अवधि में दो शिक्षक आपस में भिड़ गए। जिसमें एक शिक्षक उदय मेहता का सिर फट गया। जिसे प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा अस्पताल ले जाया गया। इनका यह आचरण बिहार सरकारी सेवक नियमावली 1976 के प्रतिकूल है।

विकास कुमार विद्यालय अध्यापक उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महारस अंचल बनमाईटहरी को बिहार राज्य अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्यवाही एवं सेवाशर्त्त) संसोधन नियमावली 2024 नियम 14 के तहत पत्र निर्गत के तिथि से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही संचालित करने का संकल्प लिया जाता है।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय महिषी में रहने का आदेश

निलंबन अवधि में इनका कार्य प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय महिषी में रहने का आदेश दिया गया है। निलंबित अवधि में निलंबित शिक्षक विकास कुमार भगत को सिर्फ जीवन निर्वाहन भत्ता नियमानुसार देय होगा।

जबकि मारपीट में जख्मी एक शिक्षक उदय कुमार पर कार्यवाही हेतु प्रखंड नियोजन इकाई बनमाईटहरी को लिखा है।

शिक्षक पर पैसे छीनने का भी आरोप 

जानकारी के अनुसार, 25 अक्टूबर 2024 को दोपहर बाद मध्य विद्यालय महारस में एक शिक्षक मोबाइल पर अश्लील वीडियो देख रहा था। जिसका विरोध दूसरे शिक्षक द्वारा किया गया।

इस पर बात दोनों के बीच मारपीट हो गयी। इस घटना को लेकर जख्मी शिक्षक ने थाना में आवेदन देकर मारपीट करने व नकदी छीनने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगायी। इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ था, जांच चल रही है।

मोहन बहेड़ा में अवकाश प्राप्त शिक्षक के घर से लाखों की चोरी

बेनीपुर में बहेड़ा थाना क्षेत्र के मोहन बहेड़ा वार्ड दो में अवकाश प्राप्त शिक्षक रमेश झा के घर में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने चार कमरे का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात की चोरी कर ली।

रमेश झा एवं अपने पुत्र आशीष कुमार झा के साथ बाबा बैद्यनाथ धाम गए हुए हैं। जबकि पुत्रवधू अनुराधा काली पूजा देखने अपने मायके महिनाम गई हुई थी। इस बीच चोरों ने मौके का फायदा उठाकर चोरी कर ली।

घटनास्थल से थाना की दूरी करीब सवा सौ मीटर है। बताया जाता है कि दरवाजे के मुख्य द्वार पर लगे ग्रिल का ताला तोड़कर चोर घर के अंदर घुसे। चार कमरे में रखे आलमारी, ट्रंक, बक्से एवं दीवान के अंदर रखे सभी सामान को खोलकर उसमें कीमती सोने चांदी के जेवर चोर ले गए।

वहीं, बगल के वरुण झा के मकान से बांस की सीढ़ी उठाकर लाया तथा छज्जी पर रखी पेटी को बरामदे की चौकी पर रखकर ताला तोड़कर कीमती सामान को उड़ा लिया। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि लगभग 30 से 35 लाख के जेवरात की चोरी हुई है। चोर पिछले दरवाजे खोलकर फरार हो गए।

स्थानीय लोगों को इसकी भनक रविवार सुबह में लगी। स्थानीय विशाल कुमार झा, ललित झा, मोहन कुमार आदि ने बताया कि लगभग थाना के सामने घर में चोरी हो गई पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

उन्होंने कहा कि अगल बगल के राज्यों से यहां आकर फेरी कर सामान बेचने वाले चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन को ऐसे फेरीवालों पर शिकंजा कसना चाहिए। थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। आवेदन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान करेगी। काली पूजा को लेकर गाना बज रहा था। इस बीच चोरी हुई है। कितने की चोरी हुई है, आवेदन मिलने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा। एफएसएल की टीम आ रही है। वैज्ञानिक तकनीक से अनुसंधान कर शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-

Bihar Crime News: हाजीपुर में 44 और बेतिया में 33 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार, सामने आई बड़ी वजह; मचा हड़कंप

Bihar Teacher Posting: टीचरों की पोस्टिंग को लेकर सामने आई नई जानकारी, शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।