Bihar News: स्कूल में अश्लील वीडियो देख रहा था शिक्षक, विरोध करने पर दो टीचरों के बीच हुई मारपीट; एक सस्पेंड
सहरसा के बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय महारस में नियोजित एवं बीपीएससी शिक्षक के बीच जमकर हुई मारपीट में नियोजित शिक्षक जख्मी मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने बड़ी कार्यवाही की है। डीइओ ने बीपीएससी शिक्षक विकास कुमार भगत को निलंबित कर दिया है। वहीं जख्मी नियोजित शिक्षक उदय मेहता के उपर कार्यवाही के लिए नियोजन इकाई बनमाईटहरी को लिखा है।
संवाद सूत्र, बनमाईटहरी (सहरसा)। डीइओ ने अपने पत्र में कहा है कि विद्यालय अवधि में दो शिक्षक आपस में भिड़ गए। जिसमें एक शिक्षक उदय मेहता का सिर फट गया। जिसे प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा अस्पताल ले जाया गया। इनका यह आचरण बिहार सरकारी सेवक नियमावली 1976 के प्रतिकूल है।
विकास कुमार विद्यालय अध्यापक उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महारस अंचल बनमाईटहरी को बिहार राज्य अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्यवाही एवं सेवाशर्त्त) संसोधन नियमावली 2024 नियम 14 के तहत पत्र निर्गत के तिथि से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही संचालित करने का संकल्प लिया जाता है।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय महिषी में रहने का आदेश
निलंबन अवधि में इनका कार्य प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय महिषी में रहने का आदेश दिया गया है। निलंबित अवधि में निलंबित शिक्षक विकास कुमार भगत को सिर्फ जीवन निर्वाहन भत्ता नियमानुसार देय होगा।जबकि मारपीट में जख्मी एक शिक्षक उदय कुमार पर कार्यवाही हेतु प्रखंड नियोजन इकाई बनमाईटहरी को लिखा है।
शिक्षक पर पैसे छीनने का भी आरोप
जानकारी के अनुसार, 25 अक्टूबर 2024 को दोपहर बाद मध्य विद्यालय महारस में एक शिक्षक मोबाइल पर अश्लील वीडियो देख रहा था। जिसका विरोध दूसरे शिक्षक द्वारा किया गया।इस पर बात दोनों के बीच मारपीट हो गयी। इस घटना को लेकर जख्मी शिक्षक ने थाना में आवेदन देकर मारपीट करने व नकदी छीनने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगायी। इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ था, जांच चल रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।