Nitish Kumar On Muslims: नीतीश कुमार ने मुसलमानों से कर दिया बड़ा वादा, बिहार में सियासी हलचल तेज
Bihar Politics बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव के बीच मुसलमानों से बड़ा वादा कर दिया है। नीतीश कुमार ने सहरसा की रैली में कहा कि चुनाव बाद और एक हजार कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई जाएगी। मधेपुरा से जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव के पक्ष में वोट देने की अपील करने आए नीतीश ने लालू परिवार पर कई आरोप लगाए।
संवाद सूत्र, नवहट्टा (सहरसा)। Nitish Kumar On Muslims अपनी चुनावी सभाओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक तरफ जहां लालू-राबड़ी के शासनकाल पर निशाना साधते हैं, वहीं कब्रिस्तान की घेराबंदी और मदरसों की मान्यता दिलाने आदि कार्यों को गिनाते हुए मुसलमानों को रिझाने की भी कोशिश करते हैं।
मंगलवार को सहरसा स्थित नवहट्टा उच्च विद्यालय में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि 2005 से पहले कोई शाम में घर से नहीं निकल पाता था। रास्ता नहीं था। चिकित्सा व्यवस्था नहीं थी। हिंदू-मुस्लिम के बीच झगड़ा होता था। आज हर घर में बिजली है।
नीतीश कुमार का मुसलमानों से वादा
उन्होंने मदरसा में पढ़ाने वालों को नौकरी दी। आठ हजार कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई। चुनाव बाद और एक हजार कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई जाएगी। मधेपुरा से जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव के पक्ष में वोट देने की अपील करने आए नीतीश ने लालू परिवार पर कई आरोप लगाए।नीतीश ने कहा, जब वह जेल गए थे तो पत्नी को आगे बढ़ाया। उनके लिए बेटा-बेटी से बढ़कर बिहार नहीं है। कांग्रेस भी परिवारवाद को आगे बढ़ा रही है। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी कटाक्ष किया कि जब वह साथ थे तो गड़बड़ करते थे. इसलिए उनको हटा दिए।
'हमने 12 सालों में 8 लाख लोगों को नौकरी दी'
नीतीश ने आगे कहा, 2008 से 2020 तक आठ लाख लोगों को नौकरी हमने दी है। 2020 के बाद पांच लाख लोगों को रोजगार दिया गया। यह आगे भी जारी रहेगा। बिहार में हम 40 सीट जीतने जा रहे हैं, इसलिए वे लोग (विपक्ष) बौखलाए हैं।सभा की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया व संचालन भाजपा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने किया। इस दौरान मंत्री विजेंद्र यादव, विजय चौधरी, सांसद संजय झा, रत्नेश सादा, पूर्व मंत्री आलोक रंजन, विधायक गुंजेश्वर साह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- Lalu Yadav के साथ हो गया 'खेला', Chirag Paswan का हाथ थाम सकता है ये दिग्गज नेता; सियासी अटकलें तेजये भी पढ़ें- Chirag Paswan On Muslims: 'हमेशा से मुस्लिमों की...', चिराग पासवान का बड़ा बयान; कांग्रेस को घेरा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।