सरकार बनी तो हर क्षेत्र में मिलेगा रोजगार: मुख्यमंत्री
संसू बनमाईटहरी (सहरसा) सिमरीबख्तियारपुर के हाईस्कूल मैदान में वीआई पार्टी प्रत्याशी मु
संसू, बनमाईटहरी (सहरसा): सिमरीबख्तियारपुर के हाईस्कूल मैदान में वीआई पार्टी प्रत्याशी मुकेश सहनी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने हर क्षेत्र में काम किया है। फिर से सरकार बनाने का मौका मिलेगा तो बिहार में मेगा स्किल सेंटर बनाया जाएगा। अब सिर्फ कंप्यूटर में ज्ञान से सभी तरह के रोजगार नहीं मिलेंगे। बल्कि मेगा स्किल सेंटर में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रशिक्षण दिए जाएंगे और हर क्षेत्र में लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार के संपूर्ण विकास को लेकर विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। यदि कुछ बचा है तो उसकी भी समीक्षा कर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न शहरों में बाईपास बनाए गए हैं लेकिन जहां भी बाईपास नहीं बने हैं और वहां जरूरत है तो नया बाईपास बनाया जाएगा। जहां बाईपास बनाने के लिए जमीन नहीं होगी वहां सड़क के उपर सड़क (फ्लाईओवर) बनाया जाएगा। अपनी उपलब्धि बताते हुए उन्होंने कहा कि कंप्यूटर पर काम करने के लिए 10 लाख लोगों ने प्रशिक्षण लिया है। पेयजल के लिए भी उन्होंने काफी काम किया है और जो कुछ काम बाकी रह गए हैं उसे भी वह पूरा करेंगे। उन्होंने कहा अब लड़के-लड़की बराबर हैं पिछले सत्र में हुई बोर्ड की परीक्षा में लड़कों की अपेक्षा ज्यादा लड़कियां शामिल हुई। उन्होंने महिलाओं को जनप्रतिनिधि बनाने का ज्यादा मौका दिया, साथ ही अपराध पर भी नियंत्रण किया है। मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कोशी मे किए गए विकास को गिनाते हुए प्रत्याशी मुकेश सहनी के पक्ष में मतदान की अपील की। सभा की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष चन्द्रदेव मुखिया ने किया। सभा में संतोष सहनी, पूर्व विधायक अरुण यादव, संतोष सहनी, चंद्रदेव मुखिया, राजीव मिश्रा, रेशमा शर्मा, रामरतन ऋषिदेव, विपिन गुप्ता, चंद्रमणि, सुलेंद्र दास, संजीव भगत, नीलम भगत,कविता सहनी, राजीव, अरविद कुमार सिंह, गरीब दास, दिनेश निषाद, सुलेन्द्र दास, विपिन गुप्ता, मो. मोहीद्दीन राइन, चन्देश्वरी मेहता, यशवंत सिंह पटेल, गोपाल बिद, श्रीकांत पोद्दार,मो मोहीउद्दीन राइन, उपेन्द्र सिंह कुशवाहा,रणवीर यादव सहित अन्य ने संबोधित किया।