Move to Jagran APP

Bihar Inter Admission: दसवीं के बाद अब इंटर की पढ़ाई होगी शुरू, दाखिले के लिए इस दिन से शुरू होगा पंजीयन; पढ़ें डिटेल

मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का अब इंटर में दाखिला होगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत नामांकन की प्रक्रिया अब जल्‍द ही शुरू होगी। बिहार बोर्ड ने इंटर स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों की सूची ओएफएसएस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

By Kundan Singh Edited By: Arijita Sen Updated: Wed, 03 Apr 2024 02:31 PM (IST)
Hero Image
इंटर में दाखिला के लिए 11 अप्रैल से शुरू होगा पंजीयन।
संसू, नवहट्टा (सहरसा)। मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का अब इंटर में दाखिला होगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिहार बोर्ड ने इंटर स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों की सूची ओएफएसएस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। शिक्षण संस्थानों की सूची संकायवार सीटों के साथ जारी की गई है। सीटों की संख्या में संबंधित सूची ओएफएसएस वेबसाइट पर अपलोड है।

प्लस टू विद्यालय में नामांकन अनिवार्य

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बार सभी प्लस टू विद्यालय में 11वीं कक्षा के नामांकन को अनिवार्य कर दिया है। बोर्ड के इस निर्णय से जिले के सभी ग्राम पंचायतों संचालित प्लस टू विद्यालय में नए सत्र में नामांकन के साथ 11वीं कक्षा की पढ़ाई शुरू होगी। छात्र 11 से 25 अप्रैल तक आनलाइन पंजीयन कराएंगे।

नई व्यवस्था से काॅलेजों में इंटर छात्रों के नामांकन की मारामारी हुआ करती थी अब वह समाप्त हो जाएगी। इसके साथ ही गांव के प्लस टू विद्यालय गुलजार होंगे। मैट्रिक पास कर चुके छात्र-छात्राओं को अपने गांव के प्लस टू विद्यालय में नामांकन कराना अनिवार्य किया गया है। इस बार डिग्री काॅलेज में इंटर में नामांकन नहीं होगा।

प्लस टू में शिक्षकों की हुई पदस्थापना

प्लस टू विद्यालय में मिले विषयवार शिक्षक, संसाधन बीपीएससी द्वारा दो चरणों में बहाल विषयवार शिक्षकों की पदस्थापना ग्रामीण क्षेत्र के प्लस टू विद्यालयों में की गई है। इससे इंटर की पढ़ाई के लिए छात्रों को अब गांव से पलायन नहीं करना पड़ेगा।

प्लस टू विद्यालय में आधारभूत संरचना का विकास के साथ-साथ संसाधन भी बढ़ाए जा रहे हैं। प्रयोगशाला, पुस्तकालय को भी दुरुस्त किया जा रहा है। ऐसे में बिहार बोर्ड ने प्लस टू विद्यालय में इंटर स्तर की पढ़ाई को मजबूती प्रदान करने के लिए यह निर्णय लिया है।

16 मई से शुरू होगी इंटर की पढ़ाई

11वीं कक्षा में नामांकन के लिए ओएफएसएस पोर्टल 11 अप्रैल से खोला जाएगा। यह 25 अप्रैल तक बंद हो जाएगा। प्रथम चरण के लिए विद्यालय का आवंटन आठ मई को होगा। जिसके बाद 15 मई तक छात्र-छात्रा आवंटित विद्यालय में नामांकन करा सकेंगे। जिसके बाद 16 मई से विद्यालय में पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:

Admission In Graduation: पीपीयू में स्नातक में नामांकन के लिए दो मई से आवेदन, 1.20 लाख सीटों पर होगा एडमिशन

पटना में फिल्‍मी स्‍टाइल में डकैती: बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बना लूट लिए लाखों, विरोध करने पर पिस्‍टल की बट से मारा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।