Move to Jagran APP

Saharsa: उत्पाद विभाग ने की छापेमार कार्रवाई, चार पेटी अंग्रेजी शराब के साथ महिला गिरफ्तार

उत्पाद विभाग ने सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग के सिहौल गांव में छापेमारी कर चार कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है। टीम ने एक कार को भी जब्त किया है। (फोटो जागरण- बरामद शराब व जब्त कार के साथ उत्पाद विभाग के अधिकारी।)

By Rajan KumarEdited By: Prateek JainUpdated: Thu, 29 Dec 2022 12:24 AM (IST)
Hero Image
बरामद शराब व जब्त कार के साथ उत्पाद विभाग के अधिकारी।

सहरसा, संवाद सूत्र: उत्पाद विभाग ने सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग के सिहौल गांव में छापेमारी कर चार कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है। टीम ने एक कार को भी जब्त किया है। उत्पाद विभाग के अधीक्षक राजकिशोर सिंह के निर्देश पर सूचना मिलते ही उत्पाद निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित की गई थी।

छापेमारी टीम ने सहरसा- सुपौल मार्ग पर सूचना के आधार पर एक कार नंबर एचआर-26 एपी 7103 का पीछा किया। पीछा करने पर सिहौल गांव वार्ड नंबर छह स्थित एक घर के पास कार छोडकर चालक फरार हो गया। कार की तलाशी लेने पर शराब बरामद हुआ, जबकि घर के आंगन में शक के आधार पर मिट्टी खोदा गया तो चार पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गईं। इस मामले में एक महिला अलका देवी को मौके पर से गिरफ्तार किया गया। उत्पाद विभाग फरार आरोपित राजन कुमार झा को तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- पुआल के ढेर में दबी मिली विवाहिता की लाश, ग्रामीणों ने पुलिस को दी जानकारी; ससुराल वाले फरार

यह भी पढ़ें- छौड़ादानो में SSB के जवानों ने 200 ग्राम मार्फिन के साथ युवक को दबोचा, डिलीवरी लेने आए चार लोग हुए फरार

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें