Move to Jagran APP

नगर निकायों के वार्ड गठन की प्रक्रिया शुरू

सहरसा नगरपरिषद से उत्क्रमित हुए नगर निगम व सिमरीबख्तियारपुर नगरपरिषद के साथ चार नए नगर बने नगर पंचायत में चुनाव कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी तेज हो चुकी है।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 04 Feb 2022 07:47 PM (IST)
Hero Image
नगर निकायों के वार्ड गठन की प्रक्रिया शुरू

संस, सहरसा। सहरसा नगरपरिषद से उत्क्रमित हुए नगर निगम व सिमरीबख्तियारपुर नगरपरिषद के साथ चार नए नगर बने नगर पंचायत में चुनाव कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी तेज हो चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन से प्राप्त जनसंख्या रिपोर्ट के आधार पर जिले के नवगठित, उत्क्रमित एवं विस्तारित नगर निकायों के वार्ड गठन व परिसीमन की कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है। आयोग ने वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर विहित प्रपत्र के माध्यम प्राप्त रिपोर्ट के आधार सभी तरह की तैयारी को तेज कर दिया है। शीघ्र ही परिसीमन की घोषणा, आपत्तियों का निपटारा व वार्डों के अनुमोदन व गजट प्रकाशन की कार्रवाई पूरी की जाएगी।

आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने प्रपत्र के माध्यम से नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा अधिसूचना में सम्मिलित राजस्व ग्राम का नाम, थाना संख्या एवं जनसंख्या एससी- एसटी कोटिवार प्रस्तुत कर दिया है। जनसंख्या संबंधी इस कोटिवार रिपोर्ट के आधार पर वार्ड गठन की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। ----------------

2011 की जनगणना के आधार पर नगर निगम का किया गया उत्क्रमण

---

सूबे के राज्यपाल द्वारा अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए सहरसा नगरपरिषद को नगर निगम के रूप में उत्क्रमण कर दिया गया है। इसमें नगर परिषद सहरसा के 40 वार्ड के साथ- साथ सुलिदाबाद, पटुआहा, नरियार, शाहपुर, भेलवा, सुखासन एवं बैजनाथपुर संपूर्ण भाग को शामिल किया गया है। इस प्रस्तावित नगर निगम में वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर दो लाख 16 हजार 491 जनसंख्या है। इस आधार पर मेयर- उप मेयर व वार्ड पार्षदों का चुनाव होगा। प्रस्तावित नगर निगम के उत्तर में बिहरा, दक्षिण में सिरादेय पट्टी, पूरब में तीरी और पश्चिम में बरियाही अवस्थित है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।