बेटी ने BF और Husband के साथ मिलकर कर दी पिता की हत्या, जब वजह पता चली... तो उड़ गए होश!
सहरसा के पतरघट में मदन सिंह की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश किया। संपत्ति के लालच में बेटी ने प्रेमी और पति संग मिलकर पिता को मौत के घाट उतारा। शव को ठिकाने लगाने के लिए घर से दूर फेंका। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि बेटी ने संपत्ति बचाने और चचेरी बहन की शादी रुकवाने के लिए साजिश रची थी।
जागरण संवाददाता, सहरसा। पतरघट थाना क्षेत्र के जम्हरा में लक्ष्मीपुर के मदन सिंह की 14 मई को हुई हत्या का पुलिस ने गुरुवार को पर्दाफाश कर दिया। पिता के संपत्ति की लालच में पुत्री ने अपने प्रेमी व पति के साथ मिलकर पिता की घर में ही हत्या कर दी।
साक्ष्य छिपाने के लिए शव को घर से दूर काली स्थान जम्हरा के समीप फेंक दिया गया। मामले में पति-पत्नी व प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है।
सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 14 मई को जम्हरा काली स्थान के समीप से मदन सिंह का शव बरामद किया गया था। इस मामले में अज्ञात पर केस दर्ज कर पुलिस छानबीन शुरू की थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उनके नेतृत्व में एसपी ने एक टीम का गठन किया था। जिसमें पतरघट थानाध्यक्ष रौशन कुमार, पुअनि सोनू कुमार व अन्य शामिल थे। गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल को बुलाया गया।
तकनीकी व मानवीय अनुसंधान के क्रम में इस मामले में तीन अप्राथमिकी अभियुक्त सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के अमृता गांव निवासी स्व. दुखी यादव के पुत्र अंतोष उर्फ मंतोष कुमार, मदन सिंह की पुत्री पिंकी देवी एवं उनके पति जम्हरा निवासी स्व. तारानंद सिंह के पुत्र सिंटू कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। जबकि एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया।
संपत्ति की लालच में की गई हत्या
एसडीपीओ ने बताया कि मदन सिंह को दो पुत्री ही है। एक की शादी अररिया जिला में और दूसरी की शादी पतरघट के जम्हरा में सिंटू सिंह से हुई थी।
गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि मदन सिंह की पुत्री पिंकी देवी ने पिता की संपत्ति के लिए षडयंत्र कर हत्या की योजना बनाई। जिसके बाद अपने प्रेमी अंतोष एवं पति सिंटू सिंह के साथ मिलकर घर में हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए घर से सौ मीटर दूर शव को सड़क किनारे शव को फेंक दिया। मौके पर पतरघट थानाध्यक्ष रौशन कुमार एवं पुअनि सोनू कुमार भी मौजूद थे।
प्रेमी को की थी 46 बार कॉल
पुलिस की मानें तो घटना की शाम पिंकी देवी ने अपने प्रेमी अंतोष को 46 बार कॉल किया था। जिसके बाद सुबह करीब चार बजे उसका मोबाइल ऑफ आ रहा था। हालांकि, पिंकी के पति कॉल करने का कारण 10 हजार रुपये का तगादा बता रहे थे। वहीं, गिरफ्तार प्रेमी ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया कि वो जम्हरा में दुकान करते थे।
इसी दौरान पिंकी देवी से प्रेम हो गया। दो वर्ष से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। घटना के दिन उन्हें बुलाया गया और शव को ठिकाने लगाने में मदद की गई, जबकि विधि विरुद्ध बालक ने बाइक को अन्यत्र लगाने में सहयोग किया था। जिस कारण उसे भी निरुद्ध किया गया।
शादी रुकवाने की भी साजिश
पुलिस के अनुसार, पिंकी के चचेरी बहन की शादी मई माह में तय हो गई थी। जिसके लिए एक जमीन जो मदन सिंह के साथ संयुक्त थी उसे बेचने की बात तय हो गई थी। पिंकी को लगा कि उनके पिता की जमीन बेचकर शादी की जा रही है। हत्या होने से शादी भी टल जाएगी और जमीन भी बच जाएगी। जिस कारण यह षडयंत्र रचा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।