Saharsa News: राज्यरानी के दिव्यांग बोगी में ऐसा क्या हुआ कि पुलिस मंगानी पड़ी? 15 यात्रियों के खिलाफ सख्त एक्शन
Saharsa News सहरसा-मानसी रेलखंड के मानसी स्टेशन पर रविवार को दिव्यांग बोगी में यात्रा करने वाले यात्रियों को महंगा पड़ गया। यात्रियों की सूचना पर मानसी जीआरपी एवं आरपीएफ ने कई यात्रियों पर कार्रवाई की। वहीं भविष्य में दिव्यांग कोच में सामान्य यात्रियों को यात्रा करने से बचने की सलाह दी। राज्यरानी एक्सप्रेस में रविवार को दिव्यांग बोगी में अन्य यात्रियों ने कब्जा कर रखा था।
संवाद सूत्र, सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा)। Saharsa News: पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के मानसी स्टेशन पर रविवार को दिव्यांग बोगी में यात्रा करने वालों यात्रियों को महंगा पड़ गया। यात्रियों की सूचना पर मानसी जीआरपी एवं आरपीएफ ने कई यात्रियों पर कार्रवाई की। वहीं भविष्य में दिव्यांग कोच में सामान्य यात्रियों को यात्रा करने से बचने की सलाह दी।
दिव्यांग बोगी पर अवैध तरह से कब्जा जमा रखे थे यात्री
मामला रविवार का है, जहां सहरसा से पटना जाने वाली 12567 सुपरफास्ट राज्यरानी एक्सप्रेस में रविवार को दिव्यांग बोगी में अन्य यात्रियों ने कब्जा कर रखा था। इतना ही नहीं दिव्यांग कोच में दिव्यांग यात्रियों को बैठने भी नहीं दिया गया। इसी बीच सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड के रंगीनियां गांव के रहने वाले अनिल पासवान दिव्यांग थे एवं वो सिमरीबख्तियारपुर से पटना किसी काम से राज्यरानी से जा रहे थे।
दिव्यांग ने लगाई गुहार लेकिन टस से मस नहीं हुए यात्री
राज्यरानी जब सिमरीबख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो सामान्य यात्रियों का दिव्यांग कोच में पूर्णतः कब्जा था। दिव्यांग अनिल पासवान द्वारा सीट पर बैठने के गुहार लगाने के बावजूद जो यात्री सहरसा से ही कब्जा जमाए थे, टस से मस नहीं हुए। तब तक ट्रेन खुल चुकी थी।मानसी स्टेशन पर जीआरपी ने की कार्रवाई
उसके बाद अनिल के स्वजनों एवं अन्य लोगों द्वारा मानसी (Mansi Junction) जीआरपी को दिव्यांग कोच पर सामान्य यात्रियों के द्वारा कब्जा जमाए रखने की जानकारी दी गई। इसके बाद जैसे ही राज्यरानी एक्सप्रेस मानसी पहुंची तो रेल थाना मानसी के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकास कुमार एवं आरपीएफ द्वारा अन्य रेल अधिकारी के साथ दिव्यांग कोच पहुंचकर करीब पंद्रह यात्रियों को कोच से उतारा गया। जिसमे कई यात्री बिना टिकट के ट्रेन में सफर करते पकड़े गए। जिसपर कार्रवाई की गई।
Danapur to Jasidih Train: दानापुर से जसीडीह के बीच चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, पढ़ लीजिए टाइम-टेबल और रूट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।