Saharsa: कोर्ट में विचाराधीन कैदी की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या, एक गिरफ्तार; मुख्य आरोपी समेत अन्य फरार
Murder In Saharsa Court सहरसा के कोर्ट भवन में बदला लेने की नीयत से विचाराधीन बंदी प्रभाकर कुमार की हत्या करने का मामला सामने आया है। आक्रोशित छोटे भाई विवेक यदुवंशी ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर आरोपित प्रभाकर की हत्या मंगलवार को गोली मारकर कर दी।
By Kundan SinghEdited By: Prateek JainUpdated: Tue, 28 Mar 2023 10:57 PM (IST)
सहरसा, जासं: सहरसा के कोर्ट भवन में बदला लेने की नीयत से विचाराधीन बंदी प्रभाकर कुमार की हत्या करने का मामला सामने आया है।
अपने बड़े भाई उदय यदुवंशी की हत्या से आक्रोशित छोटे भाई विवेक यदुवंशी ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर आरोपित प्रभाकर की हत्या मंगलवार को गोली मारकर कर दी।पुलिस विचाराधीन बंदी के हत्या में शामिल विवेक यदुवंशी समेत अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, जबकि घटना के बाद एक आरोपित आलोक कुमार को कट्टे के साथ पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
एक अक्टूबर 2021 को उदय यदुवंशी की हुई थी हत्या
एक अक्टूबर 2021 को बनगांव थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में उदय कुमार यदुवंशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।पुलिस ने मामले में हरिओम को गिरफ्तार कर एसआइटी टीम का गठन किया किया था, जिसके बाद फरार प्रभाकर कुमार और उसके साथी पारस कुमार, कुंवर जीत कुमार, राम भरोश कुंवर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने कट्टा व गोली भी आरोपित के पास से बरामद किया था। उस समय पुलिस ने इसका खुलासा कहते हुए बताया था कि उदय कुमार यदुवंशी ने प्रभाकर के मारपीट का एक वीडियो बनाया था, जिसे वायरल कर प्रभाकर को बेइज्जत किया था।इसी का बदला लेने के लिए प्रभाकर ने पहले शाहपुर के उदय कुमार यदुवंशी से दोस्ती की। फिर उदय को मुरली बसंतपुर में मुखिया मंजू देवी की जीत के बाद आयोजित विजय जुलूस में बुलवाया तथा धोखे से सड़क पर ले जाकर सीने में गोली मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।