Saharsa Purnia Passenger Train : सहरसा-पूर्णिया कोर्ट के बीच एक जोड़ी डेमू पैसेंजर ट्रेन आज से, ये रहेगी टाइमिंग
सहरसा और पूर्णिया कोर्ट के बीच 30 सितंबर 2024 से 01 जनवरी 2025 तक एक जोड़ी डेमू पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन सहरसा से रात 11.30 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 02.30 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन पूर्णिया कोर्ट से सुबह 03.00 बजे खुलेगी और सुबह 06.15 बजे सहरसा पहुंचेगी। ट्रेन सहरसा और पूर्णिया कोर्ट के बीच कई स्टेशनों पर रुकेगी।
संवाद सूत्र, सहरसा। आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु सहरसा और पूर्णिया कोर्ट के मध्य 30 सितंबर 2024 से 01 जनवरी 2025 तक प्रतिदिन एक जोड़ी डेमू पैसेंजर स्पेशल 05552/05551 का परिचालन किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि ट्रेन के परिचालन को लेकर रेल यात्रियों को बहुत सहुलियत मिलेगी।
गाड़ी संख्या 05552 सहरसा- पूर्णिया कोर्ट डेमू पैसेंजर स्पेशल 30 सितंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक प्रतिदिन सहरसा से रात के 11.30 बजे खुलकर अगले दिन रात के 12.02 बजे दौरम मधेपुरा, 12.35 बजे मुरलीगंज, 12.50 बजे जानकीनगर, 01.03 बजे बनमनखी सहित अन्य स्टेशनों/हाल्टों पर रूकते हुए रात के मध्य 02.30 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी।
पूर्णिया कोर्ट से सुबह 3.00 बजे चलेगी ट्रेन
गाड़ी संख्या 05551 पूर्णिया कोर्ट- सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल 01 अक्टूबर 2024 से 01 जनवरी 2025 तक प्रतिदिन पूर्णिया कोर्ट से सुबह 03.00 बजे खुलकर 03.40 बजे बनमनखी, 03.53 बजे जानकीनगर, 04.10 बजे मुरलीगंज, 04.45 बजे दौरम मधेपुरा सहित अन्य स्टेशनों/हाल्टों पर रूकते हुए सुबह 06.15 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
सहरसा- पूर्णिया कोर्ट के बीच चल रही डेमू पैसेंजर ट्रेन सहरसा स्टेशन से खुलते हुए ट्रेन सहरसा और पूर्णिया कोर्ट के मध्य कारू खिरहर नगर, बैजनाथपुर, मिठाई, दौरम मधेपुरा, बुधमा, भैरोपट्टी, दीनापट्टी, मुरलीगंज, रुपौली, जानकीनगर, हरपट्टी, बनमनखी, सरसी, अलीनगर टोला एवं कृत्यानंद नगर स्टेशन/हाल्ट पर रूकते हुए पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी। वापसी में भी डेमू पैसेंजर ट्रेन का यही रूट रहेगा।यह भी पढ़ेंGaya Patna Memu Passenger: गया-पटना मेमू पैसेंजर का जहानाबाद में समय बदला, जानें क्या है नई टाइमिंग
Madhubani News: घोघरडीहा को मिली सुपर फास्ट ट्रेन, डायरेक्ट दिल्ली तक कर सकेंगे सफर, लोगों में खुशी की लहर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Madhubani News: घोघरडीहा को मिली सुपर फास्ट ट्रेन, डायरेक्ट दिल्ली तक कर सकेंगे सफर, लोगों में खुशी की लहर