Saharsa Tatanagar Trains: सहरसा से टाटा के बीच चलेगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से गुजरेगी; जानिए टाइमिंग
08819/08820 टाटा-सहरसा -टाटा विशेष गाड़ी संख्या 08819 23 मार्च 24 को टाटा से दिन के 01.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा आसनसोल किउल न्यू बरौनी बेगुसराय खगड़िया के रास्ते अगले दिन 03.00 बजे सहरसा पहुचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 08820 होली स्पेशल 24 मार्च को 0600 बजे शाम में सहरसा से प्रस्थान करेगी तथा खगड़िया बेगुसराय न्यू बरौनी किउल आसनसोल होते हुए रात 2045 बजे टाटा पहुंचेगी।
संवाद सूत्र, सहरसा। होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल सहरसा से टाटा के लिए दो जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
08819/08820 टाटा-सहरसा -टाटा विशेष गाड़ी संख्या 08819 23 मार्च 24 को टाटा से दिन के 01.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा आसनसोल, किउल, न्यू बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया के रास्ते अगले दिन 03.00 बजे सहरसा पहुचेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 08820 होली स्पेशल 24 मार्च को 06:00 बजे शाम में सहरसा से प्रस्थान करेगी तथा खगड़िया, बेगुसराय, न्यू बरौनी, किउल, आसनसोल होते हुए रात 20:45 बजे टाटा पहुंचेगी। इस गाड़ी में सेकेंड एसी कोच दो, थर्डएसी कोच तीन, स्लीपर 12 तथा सामान्य तीन कोचों सहित कुल 22 कोचों का समायोजन होगा।
दूसरी जोड़ी ट्रेन का रूट और टाइमिंग
दूसरी जोड़ी ट्रेन 08853/08854 टाटा – सहरसा – टाटा त्रि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी सप्ताह में तीन दिन चलेगी। गाड़ी संख्या 08853 होली स्पेशल 18 मार्च 2024 से 05 अप्रैल 2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को टाटा से रात 07:20 बजे प्रस्थान करेगी तथा बोकारो, धनबाद, जसीडीह, किउल, न्यू बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया के रास्ते अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुचेगी।
वहीं. गाड़ी संख्या 08854 होली स्पेशल 19 मार्च 2024 से 06 अप्रैल 2024 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को दिन के 01:00 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी तथा खगड़िया, बेगुसराय, न्यू बरौनी, किउल, जसीडीह, धनबाद, बोकारो होते हुए अगले दिन शाम 05:00 बजे टाटा पहुंचेगी। इस गाड़ी में सेकेंड एसी दो बोगी, थर्ड एसी कोच छह बोगी , स्लीपर सात बोगी तथा सामान्य दो कोचों सहित कुल 20 कोचों का समायोजन होगा।
ये भी पढ़ें- Vande Bharat Ticket Price: पटना-लखनऊ वंदे भारत का कितना है किराया? सीट कैटेगरी के हिसाब से पूरी डिटेल जानिएये भी पढे़ं- Patna Lucknow Vande Bharat: पटना-लखनऊ वंदे भारत का रूट, समय और किराया... एक क्लिक में सबकुछ जानिए
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।