Move to Jagran APP

ठहरिए जनाब, यह सहरसा की सड़क है ..

सहरसा। कोसी प्रमंडल मुख्यालय की अधिकांश सड़क जर्जर अवस्था में है। संवेदक की मनमानी एवं जिला

By JagranEdited By: Updated: Sun, 14 Jun 2020 06:51 PM (IST)
Hero Image
ठहरिए जनाब, यह सहरसा की सड़क है ..

सहरसा। कोसी प्रमंडल मुख्यालय की अधिकांश सड़क जर्जर अवस्था में है। संवेदक की मनमानी एवं जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण शहर के जर्जर सड़कों का हाल खराब है। शहर की मुख्य सड़कों पर गड्ढे है या गड्ढे में सड़क, कहना मुश्किल है।

कहने को तो सहरसा कोसी प्रमंडल मुख्यालय है। लेकिन सड़कों को देख कर हर कोई यही कहता है कि ठहरिए साहब, यह सहरसा की सड़कें है, जरा संभल कर चलिए..।

शहर के शिवपुरी ढाला से आरण होते हुए पंचगछिया जानेवाली सड़क के बीच में कई गड्ढे है। इसमें बारिश का पानी भरा हुआ है। शिवपुरी के लोगों को काफी मुसीबत उठानी पड़ रही है। मुख्य सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए है। इन गड्ढों के शिकार आम लोगों सहित वाहन चालक भी होते है। खासकर ई रिक्शा तो अक्सर पलटता है और उसपर बैठे लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं। शहर के गांधी पथ, दहलान चौक, बंगाली बाजार, शंकर चौक, बनगांव रोड, रिफ्यूजी कोलोनी रोड, पूरब बाजार, हटियागाछी, सहरसा बस्ती, शिवपुरी, सहरसा कचहरी, कोसी चौक, गौतमनगर, बटराहा मुहल्ला की सड़क जर्जर है। इन सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में छोटे बडे गड्ढे बने हुए है। जिसकी मरम्मत नहीं होने से शहरवासियों की परेशानी बढ़ी हुई है। सड़क मरम्मत के नाम पर हर वर्ष लाखों रुपये खर्च किए जाते है। लेकिन सड़क का हाल ज्यों का त्यों बना हुआ है। बटराहा में मुख्य सडक पर ही नाला का गंदा पानी जमा हो गया है।

--------

बारिश में डूब जाती है सड़क

जर्जर सड़क बारिश के पानी में डूब जाता है। एक तो शहर में नाला का कोई मास्टर प्लान नहीं है। जिस कारण नाला हर जगह नहीं बना हुआ है। बारिश के दिनों में नाला का गंदा पानी बीच सड़क पर ही जमा हो जाता है। जिस कारण लोगों को उसी गंदा पानी के बीच आवाजाही करनी पडती है। खासकर महिलाओं व बच्चों को सड़क पर जमा गंदा पानी होकर गुजरना मुश्किल हो जाता है। नगर परिषद द्वारा हर वर्ष नाला का निर्माण कराया जाता है। लेकिन उस नाला की उपयोगिता कितनी रहती है यह सबको पता है। बारिश के दिनों में सड़क पर बने गड्ढे में पानी भर जाने से लोगों को यह पता नहीं चलता है कि गड्ढा कहां है और दो पहिया वाहन सवार लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते है। एनएच 106 का भी यही हाल है। शंकर चौक से लेकर सहरसा बस्ती तक जगह- जगह मुख्य सड़क पर कईयों जगह गड्ढा बना हुआ है।

-----------

कहते हैं लोग

शिवपुरी से आरण जानेवाली सड़क में दर्जनों बडे बडे गड्ढे हैं। इसमें बारिश का पानी जमा हो जाने से रोज सड़क दुर्धटनाएं होती रहती है। वर्षों से मुख्य मार्ग की मरम्मत नहीं करायी गयी है।

सुशील यादव, मुहल्लावासी

------

सड़क मरम्मत के लिए कई बार प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को कहा गया लेकिन हर बार मांग अनसुनी कर दी गयी। टूटी सड़क रहने से हर हमेशा धूल व गंदगी उड़ता रहता है।

पिटू पराशर, मुहल्लावासी

--------

घनी आबादी वाले शिवपुरी मुहल्ला में लोगों की दिन तो किसी तरह कट जाता है लेकिन रात के अंधेरे में कब किसकी गाड़ी पलटेगी इसका भगवान ही मालिक है। वर्षों से सड़क की मरम्मत नहीं की गयी है।

रौशन यादव, मुहल्लावासी

-------

जनप्रतिनिधि की उदासीनता के कारण ही सहरसा- सुपौल जानेवाली मुख्य सड़क होने की वजह से वाहनों की आवाजाही हर हमेशा होते रहती है। प्रतिदिन दुर्घटना होना आम बात हो गयी है। इसकी मरम्मत शीघ्र करने की आवश्यकता है।

कृष्ण कुमार, मुहल्लावासी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।