Holi Special Train- सहरसा-टाटा स्पेशल ट्रेन में खाली पड़ी हैं सीटें, यहां पढ़ें उपलब्ध बर्थ की जानकारी
Holi Special Train पूर्व मध्य रेल सहरसा से टाटा के बीच चलने वाली होली स्पेशल ट्रेन में बर्थ की उपलब्धता है और होली के बाद कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सहरसा से किया जा रहा है। इन होली स्पेशल ट्रेनों में काफी संख्या में बर्थ उपलब्ध हैं। सहरसा स्टेशन से टाटा के लिए चार अप्रैल और छह अप्रैल को होली स्पेशल ट्रेन को रवाना किया जाएगा।
संवाद सूत्र, सहरसा। Holi Special Train: पूर्व मध्य रेल सहरसा से टाटा के बीच चलने वाली होली स्पेशल ट्रेन में बर्थ की उपलब्धता है। होली के उपरांत कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सहरसा से किया जा रहा है।
इन होली स्पेशल ट्रेनों में काफी संख्या में बर्थ उपलब्ध है। सहरसा स्टेशन से टाटा के लिए चार अप्रैल और छह अप्रैल को होली स्पेशल ट्रेन खुलेगी।
इन बोगी में हैं बर्थ खाली
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि चार अप्रैल को ट्रेन नंबर 08854 सहरसा- टाटा स्पेशल ट्रेन में सेकेंड एसी बोगी में 53 बर्थ, थ्री एसी में 344 एवं स्लीपर में 359 बर्थ खाली है। इसके अलावा छह अप्रैल को सेकेंड एसी में 49, थ्री एसी में 310 एवं स्लीपर में 360 बर्थ उपलब्ध है।होली स्पेशल ट्रेन से लोगों को मिली राहत
सहरसा से टाटा के बीच चल रही होली स्पेशल ट्रेन के खुलने कोसी क्षेत्र के लोगों को बहुत राहत मिली है। पांच अप्रैल को सहरसा से आनंद विहार के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी।सहरसा से स्पेशल ट्रेन सुबह 09.30 बजे खुलेगी जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन सुबह 06.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। होली पर्व के बाद सहरसा स्टेशन से कमोबेश हर दिन स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही हो रही है। इसके अलावा लंबी दूरी की नियमित ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।
ये रेलगाड़ियां रहेंगी रद
दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा दो स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद किया गया है। इस आशय की जानकारी आसनसोल पीआरओ ने विज्ञप्ति जारी कर दिया।इस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 08853 - 54 टाटानगर - सहरसा - टाटानगर स्पेशल 01, 02, 03, 04, 05 और 06 अप्रैल को रद रहेगी। 08855 - 56 टाटानगर - बरौनी - टाटानगर स्पेशल 02 और 03 को रद रहेगी।ये भी पढ़ें-
Bihar Heatwave News: बढ़ती गर्मी के प्रकोप से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, हीटवेव को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारीलोकसभा चुनाव आचार संहिता: नई गाड़ियों के लिए आ गया नया नियम, ग्राहक और डीलर इन बातों का रखें खास ध्यान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।