Move to Jagran APP

Bihar Special Train: सहरसा और सरायगढ़ के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और किराया

सहरसा और सरायगढ़ के बीच 28 सितंबर से एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी। गाड़ी संख्या 05570 सहरसा- सरायगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से 31 दिसंबर तक सप्ताह में पांच दिन चलेगी। वहीं गाड़ी सं. 05569 सरायगढ़- सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल 29 सितंबर से 01 जनवरी तक सप्ताह में पांच दिन चलेगी। सहरसा-पटना के बीच चलनेवाली राज्यरानी एक्सप्रेस के रैक को ही सहरसा से सरायगढ के बीच चलाया जाएगा।

By Rajan Kumar Edited By: Mohit Tripathi Updated: Fri, 27 Sep 2024 10:49 PM (IST)
Hero Image
कल से होगा सहरसा और सरायगढ़ के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन। (सांकेतिक फोटो)
संवाद सूत्र, सहरसा। अगामी पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु सहरसा और सरायगढ़ के मध्य 28 सितंबर 2024 से एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन 05570/ 05569 का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 05570 सहरसा- सरायगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक सप्ताह में पांच दिन (रविवार एवं गुरूवार को छोड़कर) सहरसा से शाम 05.00 बजे खुलकर 05.18 बजे गढ़बरुआरी एवं 05.31 बजे सुपौल रुकते हुए 06.20 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी।

वहीं, गाड़ी सं. 05569 सरायगढ़- सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल 29 सितंबर 2024 से 01 जनवरी 2025 तक सप्ताह में पांच दिन (सोमवार एवं शुक्रवार को छोड़कर) सरायगढ़ से सुबह 05.30 बजे खुलकर 05.59 बजे सुपौल एवं 06.11 बजे गढ़ बरुआरी रूकते हुए 06.50 बजे सहरसा पहुंचेगी।

पूर्व मध्य रेल मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि इस स्पेशल का परिचालन गाड़ी सं. 12567/ 12568 सहरसा- पटना- सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस के रेक द्वारा किया जाएगा।

इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी का 01 कोच, एसी चेयरकार का 03 कोच, साधारण श्रेणी के 16 कोच तथा एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे।

सहरसा से पटना के बीच चलनेवाली राज्यरानी एक्सप्रेस के रैक को ही सहरसा से सरायगढ के बीच चलाया जाएगा। सप्ताह में पांच दिन ट्रेन सहरसा से सरायगढ के बीच स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी। आगामी पर्व को लेकर ही इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है।

शाम 04.35 बजे सहरसा पहुंचती है राज्यरानी

पटना से सहरसा के बीच चलनेवाली राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन 12568 शाम के 04.35 बजे पहुंचती है। दिन के 12.30 बजे पटना से खुलनेवाली राज्यरानी एक्सप्रेस को ही सहरसा पहुंचने के बाद उसी रैक को सरायगढ तक कर दिया गया है।

सरायगढ के लिए शाम 05.00 बजे सहरसा से राज्यरानी स्पेशल ट्रेन के रूप में खुलेगी। स्पेशल ट्रेन को लेकर एसी की सुविधा इस स्पेशल ट्रेन में लोगों को मिलेगी।

सरायगढ से सहरसा तक ही सुविधा मिलेगी। जिसके लिए सरायगढ से सहरसा के लिए एसी चेयर कार का किराया 370 रुपये और इकानेामी एसी बोगी का किराया 770 रुपये होगा। पटना के लिए सहरसा से अलग टिकट बनेगा। क्योंकि देानेां ट्रेन का नंबर अलग- अलग है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।